Sr. No. | Messages -RailEnquiry Admin |
---|
Sr. No | Topics -RailEnquiry Admin | |
---|---|---|
376 | Indian Railways News / Odisha protests cut in railway budgetary allocationon : Jul 29, 2012 - 12:00:44 PM |
|
Odisha Saturday protested the alleged reduction of Rs.186 crore in the budgetary allocation to different railway projects in the state.Describing it as a "step-motherly attitude" of the railways to his state, Chief Minister Naveen Patnaik said the move would hamper creation of passenger amenities and industrialization."I understand that the Indian Railways have reduced an amount of Rs.186 crore from the budgetary allocation to different projects in Odisha. This is gross injustice," said Patnaik in a letter to Railway Minister Mukul Roy.Patnaik said Rs.723 crore was allotted to the state by railways for 2012-2013 against a demand of Rs.2,345 crore. "Now suddenly again the Railways have announced this reduction," he said."I strongly protest against this step-motherly attitude of the Railways," Patnaik said, asking Roy to take necessary steps to restore the allocation. |
||
377 | Indian Railways News / Landslips affect movement of trainson : Jul 29, 2012 - 12:01:10 PM |
|
The Railways has on Saturday cancelled the operation of train nos. 16518/16517 Kannur –Yeshwanthpur – Kannur Express via Mangalore Central from either end due to landslips between Sakleshpur and Subramanya Road stations in Mysore division of the South Western Railway.Trains between Mangalore and Bangalore were cancelled on Friday following six landslips between Sakleshpur and Subramanya Road. The operation of train no. 16515/06 Yeshwanthpur-Karwar-Yeshwanthpur on Sunday has also been suspended. Clearing of the track was affected because of heavy rainfall and it is hoped that it would be ready by Sunday. — Special Correspondent |
||
378 | Indian Railways News / रेलवे क्रासिंग बंद करने के विरोध में हंगामाon : Jul 29, 2012 - 12:19:33 PM |
|
हापुड़ : रेलवे द्वारा मेरठ रोड पर गेट नंबर 74 व 41 को बंद कराये जाने की गतिविधि तेज होते ही शहर के लोगों का विरोध भी तेज हो गया है। शनिवार को एक बार फिर भारी संख्या में महिला पुरुष फाटक खोले जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कुछ लोगों ने ट्रेन को रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को ट्रैक से अलग किया। उधर, सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक गजराज सिंह भी लोगों का समर्थन करने के लिए मौके पर पहुंच गए। धरना प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने रेलवे क्रासिंग बंद करने की स्थिति में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। मेरठ रोड पर ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे फाटक बंद करने को लेकर लोगों में रोष बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में रेलवे प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का आश्वासन न मिलने से लोगों में गुस्सा है, जिसके चलते एक बार फिर शनिवार को भारी संख्या में लोग दोनों फाटक पर एकत्र हो गए। लोग रेलवे और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक गजराज सिंह भी मौके पर पहुंच गए। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि फाटक बंद होने से इस क्षेत्र के लोगों को जबरदस्त परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में फाटकों को बंद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से मामले को संसद में उठाने का आश्वासन दिया। विधायक गजराज सिंह ने कहा कि रेलवे फाटकों का बंद करना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। फाटकों को बंद करने से स्थानीय लोगों को परेशानी तो होगी ही इससे ओवरब्रिज पर वाहनों का बोझ भी बढ़ जाएगा। इस क्षमता को झेलने के लिए यह पुल काफी नहीं है। इससे यहां दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि फाटकों को खोले जाने के लिए रेलवे के उच्चाधिकारियों से वार्ता करेंगे। धरने के दौरान कुछ लोग दिल्ली हापुड़ ट्रैक पर पहुंच गए और उन्होंने ट्रैक को घेरकर गरीब रथ ट्रेन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन ट्रेन आने से पहले ही पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ दिया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सुबोध नागर, भाजपा नेता रामस्वरूप भारती, डा. श्याम कुमार, संजय यादव, अनिल आजाद, मूलचंद त्यागी, गौरव रुड़कीवाल, मनोज बाल्मीकि, प्रफुल्ल सारस्वत, मुकेश, सुशील, मनोज, रविंद्र, संजय, रज्जो, कमलेश देवी, अजय, विपिन, रामेश्वरी देवी, चरन सिंह, बंटी, लोकेश, सुखवीर, जगपाल, बाला देवी उपस्थित थे। |
||
379 | Indian Railways News / 29 बेटिकट धराएon : Jul 29, 2012 - 15:01:15 PM |
|
सहरसा : समस्तीपुर मंडल के सहरसा जंक्शन पर गुरुवार को टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 29 बेटिकट यात्री पकड़े गए। 27 बेटिकट यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने जुर्माना वसूलने के बाद मुक्त करने का आदेश दिया जबकि जुर्माना नहीं चुकाने पर दो को जेल भेज दिया गया। टिकट चेकिंग अभियान में चीफ टीटीई रामरतन सिंह, मानसी छापामार दस्ता के प्रभारी आरडी चौधरी एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार शामिल रहे। |
||
380 | Indian Railways News / विकास का इतिहास लिखेगा आसनसोल* एक अगस्त से चलेगी ट्रेनon : Jul 29, 2012 - 15:01:55 PM |
|
आसनसोल-चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक एक्सप्रेस का शनिवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्दवान दौरे के दौरान रिमोट के माध्यम से उदघाटन किया. वहीं इस दौरान आसनसोल रेलवे स्टेशन पर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, आसनसोल के मेयर तापस बनर्जी, विधायक उज्ज्वल चटर्जी और डीआरएम जेएन झा ने प्रतीकात्मक रूप से झंडा दिखा कर ट्रेन को आगे बढ़ाया.मौके पर अतिथियों में एडीआरएम एके शुक्ला, सीनियर डीसीएम आरडी बाजपेयी, सीनियर डीइएन (कोर्डिनेशन) पंकज सिंह, सीनियर डीएससी अमरेश कुमार, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अमर नाथ चटर्जी, एमएमआइसी अभिजीत घटक, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभू नाथ झा, पवन गुटगुटिया आदि उपस्थित थे.मालूम हो कि ट्रेन उदघाटन से पहले अतिथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया. मुख्य अतिथि राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल की उपलब्धियों में आज एक और इजाफा हुआ.पिछले काफी समय से यहां के लोगों द्वारा आसनसोल से चेन्नई जाने के लिए ट्रेन की मांग कर रहे थे. उसे राज्य की मुख्यमंत्री के प्रयास से पूरा किया गया. आगे उन्होंने कहा कि यहां पुलिस कमिश्नरेट, महिला थाना, जिला अस्पताल, डिजास्टर मैनेजमेंट की स्थापना के बाद अब जल्द ही विश्व विद्यालय और जिला मुख्यालय भी बनेगा. |
Attachments -RailEnquiry Admin | ||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
|