Sr. No. | Messages -RailEnquiry Admin |
---|
Sr. No | Topics -RailEnquiry Admin | |
---|---|---|
391 | Indian Railways News / मांगें न मानी तो करेंगे रेल का चक्का जामon : Jul 29, 2012 - 21:20:14 PM |
|
अमृतसर : रेल कर्मचारियों की लंबित मांगें नहीं मानी गई तो मजबूरन रेल कर्मियों को ही रेल का चक्का जाम करना पड़ेगा। वर्षों से लटकती मांगों को लेकर केन्द्र सरकार पता नहीं क्यों रेल कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। ऐसे में रेलवे मुख्यालाय (बड़ौदा हाउस) से अमृतसर आने वाले किसी भी अधिकारी का घेराव रेल कर्मी करेंगे। यह कहना है नार्दर्नं रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी ईश देवगन का। शनिवार को अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों की गिनती में रेल कर्मचारियों ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर रोष-प्रदर्शन किया। एनआरएमयू के इंजीनियरिंग ब्रांच के तरफ से इस धरना, प्रदर्शन व बैठक में हिस्सा लेने के लिए डिवीजनल प्रधान रमेश ठाकुर खास तौर पर पहुंचे। रेल कर्मियों को संबोधित करते हुए कामरेड जसमंगल सिंह ने कहा कि रेल प्रशासन मजदूर विरोधी नीतियों पर चल रहा है। बार-बार रेल कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन रेल प्रशासन चैन की बंसी बजा रहा है। रमेश ठाकुर ने कहा कि रेल कर्मचारियों को अपना हक लेने के लिए अब अगले संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए। इस मौके पर कामरेड बलबीर सिंह, सतनाम सिंह, विवेक महाजन, विजय नंदा, दिलबाग सिंह, मंजीत सिंह व जयचंद ने भी रेल कर्मचारियों को संबोधित किया। इस दौरान भारी गिनती में रेल कर्मचारी मौजूद थे। |
||
392 | Indian Railways News / फूड प्लाजा को मिली मंडल से मंजूरीon : Jul 30, 2012 - 03:19:13 AM |
|
गाजियाबाद। विजय नगर सेकेंड एंट्री की तरफ विचाराधीन फूड प्लाजा प्रोजेक्ट को मंडल से मंजूरी मिल गई है। दिल्ली मंडल के डीआरएम एके सचान ने प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान करते हुए आगे बढ़ा दिया है। वर्तमान में फूड प्लाजा प्रोजेक्ट की फाइल आईआरसीटीसी के उच्चाधिकारियों के पास है। वह जल्द सेकेंड एंट्री की तरफ फूड प्लाजा का निर्माण कार्य शुरू करेंगे। इसके लिए पहले ही स्थान चिन्हित हो चुका है।स्थानीय रेल अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर रोजाना विजय नगर की तरफ से बड़ी संख्या में यात्री आते हैं। ऐसे में सेकेंड एंट्री को विकसित करना आवश्यक है। क्षेत्रीय अधिकारी डीके चोपड़ा ने बताया कि विजय नगर की तरफ कार पार्किंग बनकर तैयार हो गई है। इसके अलावा रिक्शा, साइकिल और आटो स्टैंड भी बन गया है। |
||
393 | Indian Railways News / नवगछिया को मिला पुराना प्रमाण पत्रon : Jul 30, 2012 - 03:20:10 AM |
|
- प्रमाण पत्र के चक्कर में इलाके को लग रहा बदनामी का दाग |
||
394 | Indian Railways News / इलेक्ट्रिक लोको शेड की बढ़ेगी क्षमताon : Jul 30, 2012 - 06:19:31 AM |
|
गाजियाबाद। रेल यात्रियों को बीच रास्ते में ट्रेन इंजन में तकनीकी खराबी आने से होने वाली परेशानी से राहत मिलने वाली है। इसके लिए स्टेशन के इलेक्ट्रिक लोको शेड को माडर्न बनाने की योजना तैयार की है। साथ ही लोको शेड की क्षमता भी बढ़ाने पर विमर्श हो रहा है। शनिवार को शेड के मोडिफिकेशन संबंधी रेलवे बोर्ड और मंडल अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट के भौतिक सत्यापन के लिए रेलवे बोर्ड मेंबर कुलभूषण और एडीआरएम ओपरेटिंग सुधीर गर्ग दल-बल के साथ विशेष मोटर कार से पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने शेड में करीब तीन घंटे बिताए और निरीक्षण किया।18 करोड़ से होगा मोडिफिकेशन इस मामले के संबंध में रेलवे बोर्ड मेंबर कुलभूषण ने बताया कि इलेक्ट्रिक लोको शेड के मोडिफिकेशन पर करीब 18 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 6 करोड़ रुपये की पहली किस्त तत्काल जारी हो जाएगी ताकि निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके। साथ ही शेड की क्षमता 125 इंजन से बढ़ाकर 250 इंजन तक की जाएगी। |
||
395 | Indian Railways News / पैसेंजर ट्रेन की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ेon : Jul 30, 2012 - 06:19:39 AM |
|
लोनी। शुक्रवार देर रात बेहटाहाजीपुर बंद फाटक के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे इंडिका कार सवार युवक ट्रेन आने पर कार को रेलवे ट्रेक पर छोड़कर भाग गए। ट्रेन की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद कार सवार युवक वापस नहीं लौटे। कार मालिक का कोई सुराग नहीं लग सका है। शुक्रवार रात 11 बजे बेहटा बंद फाटक के पास कुछ युवक रेलवे ट्रैक पर ईंट लगाकर जुगाड़ से कार को कृष्णाविहार कॉलोनी की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान शाहदरा से शामली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आ गई। युवक कार को ट्रैक पर छोड़कर भाग गए। ट्रेन की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटवाया। बार्डर चौकी प्रभारी राजपाल तोमर का कहना है कि कार मालिक का अभी तक पता नहीं लग सका है। कार नंबर के आधार पर उसकी तलाश का प्रयास किया जा रहा है। |
Attachments -RailEnquiry Admin | ||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
|