Sr. No. | Messages -RailEnquiry Admin |
---|
Sr. No | Topics -RailEnquiry Admin | |
---|---|---|
386 | Indian Railways News / बरौनी-कटिहार रेलखंड पर परिचालन शुरूon : Jul 29, 2012 - 18:20:10 PM |
|
लाखो (बेगूसराय) : बरौनी-कटिहार रेलखंड के लाखो स्टेशन स्थित पूर्वी ढाले के समीप गुरुवार को अपराह्न 15.42 बजे मालगाड़ी (डाउन जेटीपीएन, इंजन नंबर 13580) के इंजन समेत दो बोगियों के पटरी से उतर जाने से बंद हुआ रेल परिचालन रात्रि 1.40 बजे अप लाइन पर शुरू हो गया। डाउन लाइन पर शुक्रवार की सुबह 9.45 बजे ही परिचालन आरंभ किया जा सका। इधर परिचालन में पैदा हुए व्यवधान के कारण शुक्रवार को अप 55535 कटिहार-समस्तीपुर पैसेंजर व डाउन 5610 अवध-असम एक्सप्रेस का परिचालन रद कर दिया गया था। दूसरी ओर कई ट्रेनें काफी विलंब से चलीं। इससे यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। दूसरी ओर सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम रमन लाल गुप्ता के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। यह जानकारी देते हुए लाखो स्टेशन अधीक्षक छोटन पासवान ने बताया कि जांच में पीडब्ल्यूआई कंस्ट्रक्शन को दोषी ठहराया गया है। कहा-रेल कर्ब होने से 156/0-1 के समीप रेल स्लीपर के टूटने से दुर्घटना हुई। स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि अप से डाउन लाइन पार करने वाली लाइन को डबल करने के बाद उसे अनफिट बताया गया था। परंतु, 24 जुलाई को पीडब्ल्यूआई कंस्ट्रक्शन के अभियंता सम्बर्त महतो ने इसे परिचालन के लिए उपयुक्त बताया। 25 जुलाई को पैकिंग मशीन गाड़ी को 9.40 में क्रास कराया गया। इधर, 26 जुलाई को घटना हो गई। पीडब्ल्यूआई कंस्ट्रक्शन के अभियंता सम्बर्त महतो से जब इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने तत्काल कुछ भी बताने से इन्कार किया। दुर्घटना के बाद डीआरएम समेत सोनपुर डिवीजन के डीएसटी, डीएसओ, डीओएम, सहायक मंडल सिंग्नल एवं दूरसंचार अभियंता बरौनी पूर्व अभिषेक कुमार, एडीएल बरौनी शिवजी प्रसाद, सीपीडब्ल्यूआई गढ़हारा आरके मिश्रा, सीनियर डीईएन पीके गुप्ता स्थिति सामान्य होने तक कैंप किए रहे। |
||
387 | Indian Railways News / स्टेशन रोड की मरम्मत का काम शुरूon : Jul 29, 2012 - 18:20:40 PM |
|
डुमरांव (बक्सर) : स्थानीय स्टेशन रोड में उभरे जानलेवा गढ्डों को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गिट्टी डाल मजदूरों व जेसीबी की सहायता से सड़क मरम्मती का कार्य शुरु कराया गया। ज्ञात हो कि बरसात शुरु होने के साथ ही स्टेशन रोड के उभरे गढ्डों में जल जमाव होने से स्थिति नारकीय बन गई थी। कई जगहों पर दो से तीन फीट तक गहरा गढ्डा बन गया था। जिसमें रोज वाहनों का पलटना व फंसना जारी था। इस गंभीर समस्या की लगातार खबरें प्रकाशित किये जाने के बाद स्थानीय विधायक डा. दाउद अली द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को सड़क मरम्मती का निर्देश दिया था। सड़क की मरम्मती का कार्य शुरु हो जाने के बाद स्थानीय निवासियों सहित वाहन चालकों में हर्ष व्याप्त है। गुणवत्ता पर खरा उतरना होगा चुनौती पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा स्टेशन रोड का मरम्मती शुरु कर दिये जाने के बाद लोगों की उम्मीदें भी बढ़ने लगी है। हालांकि, सेवा यात्रा के तहत यहां आये सूबे के मुखिया के आगवनी के समय भी इस पथ की मरम्मती कराई गई थी। लेकिन वह मुख्यमंत्री के जाने के बाद ही उखड़नी शुरु हो गयी। तीन महीने के अंदर दूसरी बार हो रही मरम्मती इस पथ को गुणवत्ता की कसौटी पर खरा उतरने की बड़ी चुनौती होगी। |
||
388 | Indian Railways News / डीआरएम ने कार्य जारी रखने का दिया निर्देशon : Jul 29, 2012 - 18:21:07 PM |
|
सलखुआ (सहरसा) : सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के समीप गत दिनों रेलवे लाइन के समीप हुये कोसी नदी के कटाव का निरीक्षण शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक अरुण मल्लिक ने किया। डीआरएम ने 15/5-6 किलोमीटर से लेकर 47 नंबर पुल का भ्रमण कर कटाव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कई निर्देश भी डीआरएम ने अभियंताओं को दिया। उन्होंने कहा कि कटाव से रेल परिचालन पर असर नहीं पड़े इस हेतु कटाव स्थल से रेल पटरी के समीप पर मिट्टी व बोल्डर का क्रेटिंग किया जाय। निरीक्षण के क्रम में कार्य बंद रहने पर उन्होंने अभियंताओं से भी पूछताछ की। बताया गया कि भुगतान नहीं होने के कारण संवेदक द्वारा कार्य बंद कर दिया गया है। उन्होंने भुगतान को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने एवं कटाव स्थल पर दिनरात कटाव निरोधी कार्य जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने मंथर गति से कार्य होने पर नाराजगी जताते हुये कहा कि वर्तमान समय में मजदूर के साथ-साथ संयंत्र का प्रयोग आवश्यक है। इस मौके पर आलोक झा, सीनियर डीएसओ जेके सिंह, सौरभ मिश्र, आर आर सिंह, आरएस प्रसाद, सेक्शन इंजीनियर हरिशंकर प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। |
||
389 | Indian Railways News / Kerala : Tribal youth slips under train in Kannur, dieson : Jul 29, 2012 - 20:00:06 PM |
|
A tribal youth was run over by a train he had been travelling on while trying to land on the platform before the train stopped at the Kannur railway station here on Sunday. |
||
390 | Indian Railways News / E-toll collection on sea link from tomorrow - The Times of Indiaon : Jul 29, 2012 - 20:19:35 PM |
|
MUMBAI: The toll collection on the Bandra-Worli sea link will go electronic from Monday on an experimental basis. |
Attachments -RailEnquiry Admin | ||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
|