विकास का इतिहास लिखेगा आसनसोल* एक अगस्त से चलेगी ट्रेन by eabhi200k on 29 July, 2012 - 03:01 PM | ||
---|---|---|
eabhi200k | विकास का इतिहास लिखेगा आसनसोल* एक अगस्त से चलेगी ट्रेन on 29 July, 2012 - 03:01 PM | |
आसनसोल-चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक एक्सप्रेस का शनिवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्दवान दौरे के दौरान रिमोट के माध्यम से उदघाटन किया. वहीं इस दौरान आसनसोल रेलवे स्टेशन पर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, आसनसोल के मेयर तापस बनर्जी, विधायक उज्ज्वल चटर्जी और डीआरएम जेएन झा ने प्रतीकात्मक रूप से झंडा दिखा कर ट्रेन को आगे बढ़ाया.मौके पर अतिथियों में एडीआरएम एके शुक्ला, सीनियर डीसीएम आरडी बाजपेयी, सीनियर डीइएन (कोर्डिनेशन) पंकज सिंह, सीनियर डीएससी अमरेश कुमार, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अमर नाथ चटर्जी, एमएमआइसी अभिजीत घटक, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभू नाथ झा, पवन गुटगुटिया आदि उपस्थित थे.मालूम हो कि ट्रेन उदघाटन से पहले अतिथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया. मुख्य अतिथि राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल की उपलब्धियों में आज एक और इजाफा हुआ.पिछले काफी समय से यहां के लोगों द्वारा आसनसोल से चेन्नई जाने के लिए ट्रेन की मांग कर रहे थे. उसे राज्य की मुख्यमंत्री के प्रयास से पूरा किया गया. आगे उन्होंने कहा कि यहां पुलिस कमिश्नरेट, महिला थाना, जिला अस्पताल, डिजास्टर मैनेजमेंट की स्थापना के बाद अब जल्द ही विश्व विद्यालय और जिला मुख्यालय भी बनेगा. |