Sr. No. | Messages -RailEnquiry Admin |
---|
Sr. No | Topics -RailEnquiry Admin | |
---|---|---|
381 | Indian Railways News / जंक्शन पर यात्रियों का सामान उड़ाने वाले चार उचक्के धराएon : Jul 29, 2012 - 15:19:37 PM |
|
पटना जंक्शन पर इन दिनों यात्रियों का सामान गायब करने वाले उचक्कों की भरमार है। थोड़ी सी नजर हटी नहीं कि सामान गायब हो जाता है। जीआरपी ने ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है। इस क्रम में पुलिस ने गुरुवार को तड़के चार शातिर अपराधियों को रंगे हाथ दबोच लिया। चारों के पास से चेन कटर, चाभी का गुच्छा, ब्लेड समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अपराधियों में से तीन पहले भी जेल जा चुके हैं। इस बाबत जीआरपी इंस्पेक्टर रामपुकार ंिसह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि प्लेटफार्म संख्या चार पर कुछ संदिग्ध लोग बैठे हुए हैं। चारों किसी यात्री का सामान गायब करने की फिराक में थे। तत्काल पुलिस ने छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में दानापुर कैंट निवासी नवीन कुमार गुप्ता, बिहियां निवासी अजीत कुमार साह, शाहपुर निवासी फकीरा साह एवं हुलासगंज निवासी मो.मुन्ना फिरोज हैं। पूछताछ के दौरान चारों ने स्वीकार किया कि वे लोग पिछले कई महीने से यात्रियों का सामान गायब करने के धंधे से जुड़े हुए हैं। इनमें से तीन काफी शातिर हैं जो पहले भी कई मर्तबा जेल जा चुके हैं। स्टेशन पर पाकेटमारी से लेकर सामान गायब करने तक का काम करते हैं। कभी-कभी तो आटो वाले के साथ मिलकर यात्रियों का सामान गायब कर चलते बनते हैं। |
||
382 | Indian Railways News / PMO clears roadmap for Mumbai-Ahemedabad bullet trainon : Jul 29, 2012 - 16:19:19 PM |
|
New Delhi: Putting the ambitious Mumbai-Ahemedabad rail cooridor on fast track, the Railways will now constitute a project steering group to examine various options available for executing the ambitious project.The Prime Minister's Office (PMO) Friday announced a roadmap for implementation of flagship infrastructure projects which include high speed corridors, elevated rail corridor for suburban Mumbai section and redevelopment of stations among others.The high speed rail corridor project between Mumbai and Ahmedabad and other six routes is technologically the most advanced railway project. Pre-feasibility study has been conducted by RITES in association with other expert consultants.There are various alternative options for implementing the high speed corridor project available but out of all the options, only the SPV or the PPP options seem to be viable, said a senior Railway Ministry official.According to the decision, the project steering group will be consisting of Chairman Railway Board as Chairman, and Secretary (DEA), Secretary (Planning), Member (Mechanical), Member (Engineering) and Member (Electrical) as members.The steering group will examine the options available for implementing this project and finalising feasible options, suggesting ways of strengthening the capacity of railways to design and execute high speed train projects and suggest mechanisms for quickly moving forward on chosen options. |
||
383 | Indian Railways News / रेलवे काउंटरों पर निगरानी का छापाon : Jul 29, 2012 - 18:00:41 PM |
|
पटना : पटना जंक्शन के बुकिंग व आरक्षण काउंटर पर मुख्यालय की निगरानी टीम ने गुरुवार को छापेमारी की। एक साथ सारे काउंटरों की तलाशी ली गई। हालांकि निगरानी को कोई विशेष सफलता नहीं मिल सकी। एक काउंटर से अधिक राशि मिली जिसकी रिपोर्ट कर दी गई है। आधे घंटे तक चली इस छापेमारी के दौरान यात्रियों को टिकट नहीं दिया गया जिससे उग्र हो यात्रियों ने हंगामा भी किया। आरक्षण काउंटर की भी सघन तलाशी ली गई। एक काउंटर से थोड़ी कम राशि मिली। निगरानी विभाग इसकी रिपोर्ट शीघ्र ही दानापुर मंडल मुख्यालय को दे देगी। |
||
384 | Indian Railways News / डीआरएम ने कार्य जारी रखने का दिया निर्देशon : Jul 29, 2012 - 18:01:07 PM |
|
सलखुआ (सहरसा) : सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के समीप गत दिनों रेलवे लाइन के समीप हुये कोसी नदी के कटाव का निरीक्षण शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक अरुण मल्लिक ने किया। डीआरएम ने 15/5-6 किलोमीटर से लेकर 47 नंबर पुल का भ्रमण कर कटाव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कई निर्देश भी डीआरएम ने अभियंताओं को दिया। उन्होंने कहा कि कटाव से रेल परिचालन पर असर नहीं पड़े इस हेतु कटाव स्थल से रेल पटरी के समीप पर मिट्टी व बोल्डर का क्रेटिंग किया जाय। निरीक्षण के क्रम में कार्य बंद रहने पर उन्होंने अभियंताओं से भी पूछताछ की। बताया गया कि भुगतान नहीं होने के कारण संवेदक द्वारा कार्य बंद कर दिया गया है। उन्होंने भुगतान को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने एवं कटाव स्थल पर दिनरात कटाव निरोधी कार्य जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने मंथर गति से कार्य होने पर नाराजगी जताते हुये कहा कि वर्तमान समय में मजदूर के साथ-साथ संयंत्र का प्रयोग आवश्यक है। इस मौके पर आलोक झा, सीनियर डीएसओ जेके सिंह, सौरभ मिश्र, आर आर सिंह, आरएस प्रसाद, सेक्शन इंजीनियर हरिशंकर प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। |
||
385 | Indian Railways News / Work on metro to begin next yearon : Jul 29, 2012 - 18:19:33 PM |
|
NAGPUR: Work on Nagpur metro railway is likely to begin next year if everything goes as per schedule. Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) has told Nagpur Improvement Trust (NIT) that it will submit the detailed project report (DPR) in September.NIT chairman Pravin Darade said DMRC had completed the surveys and was now preparing the report. "Once we get the report, we will send it to state and central governments for approval. Then we will start the tender process," he said.Darade added that NIT had signed the agreement for preparing the DPR with DMRC in February and given it a target to do the job in eight months. "DMRC has assured us that it will meet deadline," he said.The DMRC had conducted five type of surveys junction, screen line, outer cordon, parking and door-to-door surveys.The junction survey was done at prominent squares and traffic junctions. The screen line survey was done at railway over bridges (ROBs), flyovers, railway under bridges (RUBs), nullah crossings, etc. In the outer cordon survey DMRC agents studied the traffic movement in areas near municipal limits. Availability of parking spaces was noted down and the agents went to many residences at random and asked them about their vehicular movement patterns. |
Attachments -RailEnquiry Admin | ||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
|