Sr. No. | Messages -RailEnquiry Admin |
---|
Sr. No | Topics -RailEnquiry Admin | |
---|---|---|
621 | Indian Railways News / मेट्रो रेल परियोजना का क्रियान्वयन समय पर होon : Aug 20, 2012 - 00:01:25 AM |
|
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल व इंदौर में आवागमन को बेहतर बनाने के लिए मेट्रो रेल परियोजना की कवायद जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस परियोजना का क्रियान्वयन समय-सीमा में करने के निर्देश दिए हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समीक्षा बैठक में सोमवार को चौहान ने बताया कि करीब आठ हजार करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं में 70 प्रतिशत ऋण तथा 15-15 प्रतिशत राज्य और केंद्र का अनुदान रहेगा। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया गया कि मेट्रो रेल परियोजना की डीपीआर की मंजूरी केन्द्र से मिलने के बाद ग्लोबल टेंडर मंगाए जाएंगे। राज्य सरकार ने अमरकंटक से लेकर प्रदेश की सीमा तक नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की योजना बनाई है मुख्यमंत्री चौहान ने इस पर शीघ्र काम शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि अमरकंटक से लेकर गुजरात की सीमा तक प्रदेश में नर्मदा के किनारे 53 शहर हैं जिनकी मल-जल निकासी की योजना बनाई जा रही है। राज्य में घरेलू कामकाजी महिलाओं को दिए गए प्रशिक्षण के बाद रोजगार के अवसरों में जो सुधार हुआ है उसका आकलन किया जाएगा। प्रदेश में 20 हजार शहरी घरेलू कामकाजी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें से करीब 2,500 कामकाजी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने बैठक में बताया कि बडे़ शहरों के यातायात नियंत्रण के लिये योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा करों की वसूली के लिये सम्पत्ति कुर्क करने का अधिकार अब नगर पालिकाओं को भी दिया गया है। |
||
622 | Indian Railways News / आरक्षण फार्म पर गलत पता देने वालों को नहीं मिलेगा टिकटon : Aug 20, 2012 - 00:01:29 AM |
|
नई दिल्ली : यदि आप रेल यात्रा टिकट आरक्षित कराने जा रहे हैं तो आरक्षण फार्म पर अपना सही और पूरा पता भरें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका टिकट आरक्षित नहीं किया जाएगा। इस नियम को रेल प्रशासन ने स्थाई तौर पर बहाल कर दिया है, लेकिन त्योहारों में घर जाने वालों पर रेलवे की विशेष निगाहें हैं, इसके लिए टिकट आरक्षण केंद्रों के बाहर रेलवे कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो आरक्षण फार्मो की बारीकी से जांच कर रहे हैं। तैनात किए गए कर्मचारी रेलवे सतर्कता विभाग के हैं। रेल प्रशासन ने यह कदम टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए उठाया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्यौहारों के समय में टिकट दलाल सबसे ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं और अनजान लोगों के नाम पर पहले से टिकट आरक्षित कराकर रख लेते हैं और त्यौहार के समय जाने वाले लोगों से तय शुल्क से दो-तीन गुना ज्यादा पैसे वसूलकर अवैध रूप से कमाई करते हैं। इसलिए हमने इस बार त्यौहार के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा कहते हैं कि इसके अलावा हम अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोलने जा रहे हैं, ताकि लोगों को टिकट के लिए लंबी कतार न लगानी पड़े। साथ ही वाणिज्य व टिकट निरीक्षक अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है, जो टिकट आरक्षण केंद्रों तथा ट्रेनों में औचक निरीक्षण कर टिकटों की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि इस बार हमने त्यौहारों के समय चलने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों की घोषणा अभी ही कर दी है। ताकि लोग इसमें आसानी से बर्थ आरक्षित करवा सकें। |
||
623 | Indian Railways News / Passengers thrown out of Guwahati-bound running train; 2 killed, 7 injuredon : Aug 20, 2012 - 04:00:15 AM |
|
Katihar\Jalpaiguri: Two passengers of a Guwahati-bound special train carrying northeast people fleeing Bangalore were killed and seven others injured on Sunday after they were beaten up and pushed out by unidentified persons. |
||
624 | Indian Railways News / Protest against border railway projecton : Aug 20, 2012 - 09:00:47 AM |
|
BIRATNAGAR: There has been no let up to the protests launched by the Katahari-Morang locals accusing the government of being unfair to them while compensating the annexed land meant for the construction of Jogbani-Biratnagar Railway.Irate Katahari locals, who have reproached the government for meager compensation of the pooled land, have been protesting since 12 days. In a memorandum submitted to Prime Minister Baburam Bhattarai through the District Administration Office, they warned that they would obstruct the construction work in Biratnagar from today.Coordinator of the Railway Land Requisition Victim Struggle Committee Kishor Kumar Majhi said that Rs 2-25 lakh per kattha has been compensated for the land.Majhi went on to say that they have notified the local administration and government as well about the discrimination in providing compensation but their demand has been ignored. “The underprivileged got less compensation, while those with higher connection had received huge amount,” he said.Locals today demanded railway construction should not proceed in Katahari 2 and 3, till the compensation are finalised to the land owner whose land has been taken over by the government. Among other demands are: Locals should be provided with an alternative land, to dissolve the present land evaluation, to implement the justifiable and equal land evaluation, to make the provision of education, employment and health facility to at two members of each family who has been displaced in the name of railway construction, to include the indigenous representative in decision making process’ committees and sub-committees, hospital, roadway and bridge should be built in the affected areas along others.More than 80 per cent Tharus living in the region are dependent on agriculture. “They will protest from tomorrow if the compensated money can’t buy them another piece of land,” Majhi said, adding that, the government should not destroy the indigenous land in the name of construction.The compensation declared by the Requisition Committee for the land touched by the pitch road within 50 metres is Rs 25 lakh per kattha, the pitch road untouched land in the south is Rs 17 lakh per kattha, the land 300 meters away from the pitch road in the north is Rs 8 lakh, the land 400 meters away from the road is Rs 8 lakh and the land beyond is Rs 2 lakh per kattha.More than 55 per cent of the compensation work is said to be completed.The total length of the proposed railway is 19 kilometres, of which 5.5-kilometre stretch falls under the Indian territory and 13.1-kilometre section in Nepal.India has provided Rs 2.38 billion for the railway construction. Nepal government has separated Rs 700 million to compensate the locals.The Land Requisition Evaluation Committee Coordinator and Morang’s Chief District Officer Tara Nath Gautam said that compensation has been provided differentiating Land Revenue Office’s evaluation, land condition, plotting along other aspects. “The process should not be called unscientific as the compensation has been distributed by the Committee,” he added. |
||
625 | Indian Railways News / सपना बन कर रह गया है शेखावाटी मे ब्रॉडगेज रेल निर्माणon : Aug 20, 2012 - 09:01:24 AM |
|
सपना बन कर रह गया है शेखावाटी मे ब्रॉडगेज रेल निर्माण |
Attachments -RailEnquiry Admin | ||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
|