Sr. No. | Messages -RailEnquiry Admin |
---|
Sr. No | Topics -RailEnquiry Admin | |
---|---|---|
671 | Indian Railways News / लुधियाना सरहसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनon : Sep 02, 2012 - 12:00:24 PM |
|
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। लुधियाना-सहरसा एवं सहरसा-अंबाला कैंट के बीच ट्रेन वाया गोरखपुर होकर जाएगी। अनारक्षित विशेष गाड़ी 04502 लुधियाना से 27, 28, 30 तथा 31 अक्टूबर एवं 04501 सहरसा से 28 एवं 29 अक्टूबर तथा 03 एवं 04 नवंबर को चार-चार ट्रिपों के लिए चलाई जाएंगी। सीपीआरओ अमित सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 04502 लुधियाना-सहरसा वाया गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी लुधियाना से 10.25 बजे चलकर अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर कैंट होते दूसरे दिन गोंडा से 01.20 बजे, बस्ती से 02.45 बजे, खलीलाबाद से 03.22 बजे चलकर गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से 04.30 बजे चलकर देवरिया सदर से 06.05 बजे, सीवान से 07.45 बजे, छपरा से 09.20 बजे, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, मानसी होते हुए शाम 4.10 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 04501 सहरसा से अंबाला कैंट तक वाया गोरखपुर चलायी जाएगी। यह गाड़ी सहरसा से रात 8.05 बजे चलेगी और मानसी, खगड़िया होते हुए समस्तीपुर से रात 11.15 बजे, दूसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.30 बजे, हाजीपुर से 01.35 बजे, सोनपुर से 01.47 बजे, छपरा से 03.25 बजे, सीवान से 04.15 बजे, देवरिया सदर से 05.55 बजे, गोरखपुर से 07.20 बजे, खलीलाबाद से 08.02 बजे, बस्ती से 08.32 बजे, मनकापुर से 09.36 बजे, गोंडा से 10.10 बजे सीतापुर कैंट से 13.40 बजे, शाहजहांपुर से 15.37 बजे, बरेली से 16.40 बजे, मुरादाबाद से 18.05 बजे, सहारनपुर से 20.40 बजे तथा जगाधरी से 21.12 बजे छूटकर 22.25 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 16 कोच तथा एसएलआर के दो कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे। |
||
672 | Indian Railways News / लुधियाना सरहसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनon : Sep 02, 2012 - 15:01:12 PM |
|
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। लुधियाना-सहरसा एवं सहरसा-अंबाला कैंट के बीच ट्रेन वाया गोरखपुर होकर जाएगी। अनारक्षित विशेष गाड़ी 04502 लुधियाना से 27, 28, 30 तथा 31 अक्टूबर एवं 04501 सहरसा से 28 एवं 29 अक्टूबर तथा 03 एवं 04 नवंबर को चार-चार ट्रिपों के लिए चलाई जाएंगी। सीपीआरओ अमित सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 04502 लुधियाना-सहरसा वाया गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी लुधियाना से 10.25 बजे चलकर अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर कैंट होते दूसरे दिन गोंडा से 01.20 बजे, बस्ती से 02.45 बजे, खलीलाबाद से 03.22 बजे चलकर गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से 04.30 बजे चलकर देवरिया सदर से 06.05 बजे, सीवान से 07.45 बजे, छपरा से 09.20 बजे, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, मानसी होते हुए शाम 4.10 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 04501 सहरसा से अंबाला कैंट तक वाया गोरखपुर चलायी जाएगी। यह गाड़ी सहरसा से रात 8.05 बजे चलेगी और मानसी, खगड़िया होते हुए समस्तीपुर से रात 11.15 बजे, दूसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.30 बजे, हाजीपुर से 01.35 बजे, सोनपुर से 01.47 बजे, छपरा से 03.25 बजे, सीवान से 04.15 बजे, देवरिया सदर से 05.55 बजे, गोरखपुर से 07.20 बजे, खलीलाबाद से 08.02 बजे, बस्ती से 08.32 बजे, मनकापुर से 09.36 बजे, गोंडा से 10.10 बजे सीतापुर कैंट से 13.40 बजे, शाहजहांपुर से 15.37 बजे, बरेली से 16.40 बजे, मुरादाबाद से 18.05 बजे, सहारनपुर से 20.40 बजे तथा जगाधरी से 21.12 बजे छूटकर 22.25 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 16 कोच तथा एसएलआर के दो कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे। |
||
673 | Indian Railways News / 26/11 survivor dog overcomes trauma, flanked by visitorson : Sep 02, 2012 - 16:00:06 PM |
|
26/11 was the day Sheru stopped eating leftover vegetarian puffs from outside a popular restaurant at CST station. The next day onwards, his daily diet comprised rice, chicken, dalia, milk and biscuits and they came to him in steel utensils. That is how life changed for this chubby, mostly quiet, cream-and-white pooch after a bullet fired by Kasab or his friend grazed his left shoulder and instantly changed his address to a squarish blue enclosure at Parel’s Bai Sakarbai Dinshaw Petit Hospital for Animals. |
||
674 | Indian Railways News / बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्रीon : Sep 02, 2012 - 21:01:17 PM |
|
विदिशा रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह करीब सवा दस बजे एक मालगाड़ी प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर चढ़ गई। इस दौरान वहां खड़ी झेलम एक्सप्रेस के सैंकड़ों यात्री बाल-बाल बच गए। यदि मालगाड़ी खंभे से टकराकर नहीं रूकती तो वहां बड़ा हादसा हो सकता था। |
||
675 | Indian Railways News / Opening of road overbridge on September 15: Ministeron : Sep 03, 2012 - 00:01:00 AM |
|
Work on the road overbridge near Tholkappiar Sadukkam on Thanjavur-Pattukottai road had been completed and the bridge would be thrown open for traffic on September 15, said S.S.Palani Manickam, Union Minister of State for Finance, on Saturday.He saw the completed works on the railway portion of the bridge along with S. N. M. Ubayathullah, former State minister .He later told presspersons that work on the railway portion has been completed thus making the bridge motorable.The work has been going on since 2005.The overbridge will reduce the time and distance of travel from Thanjavur to Pattukottai and Mannargudi . The overbridge is for a kilometre and in that railway portion is 28 meters .People of Thanjavur are also eagerly awaiting the completion of Vennar bridge near Palli Agraharam. |
Attachments -RailEnquiry Admin | ||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
|