लुधियाना सरहसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन by eabhi200k on 02 September, 2012 - 03:01 PM | ||
---|---|---|
eabhi200k | लुधियाना सरहसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन on 02 September, 2012 - 03:01 PM | |
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। लुधियाना-सहरसा एवं सहरसा-अंबाला कैंट के बीच ट्रेन वाया गोरखपुर होकर जाएगी। अनारक्षित विशेष गाड़ी 04502 लुधियाना से 27, 28, 30 तथा 31 अक्टूबर एवं 04501 सहरसा से 28 एवं 29 अक्टूबर तथा 03 एवं 04 नवंबर को चार-चार ट्रिपों के लिए चलाई जाएंगी। सीपीआरओ अमित सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 04502 लुधियाना-सहरसा वाया गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी लुधियाना से 10.25 बजे चलकर अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर कैंट होते दूसरे दिन गोंडा से 01.20 बजे, बस्ती से 02.45 बजे, खलीलाबाद से 03.22 बजे चलकर गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से 04.30 बजे चलकर देवरिया सदर से 06.05 बजे, सीवान से 07.45 बजे, छपरा से 09.20 बजे, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, मानसी होते हुए शाम 4.10 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 04501 सहरसा से अंबाला कैंट तक वाया गोरखपुर चलायी जाएगी। यह गाड़ी सहरसा से रात 8.05 बजे चलेगी और मानसी, खगड़िया होते हुए समस्तीपुर से रात 11.15 बजे, दूसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.30 बजे, हाजीपुर से 01.35 बजे, सोनपुर से 01.47 बजे, छपरा से 03.25 बजे, सीवान से 04.15 बजे, देवरिया सदर से 05.55 बजे, गोरखपुर से 07.20 बजे, खलीलाबाद से 08.02 बजे, बस्ती से 08.32 बजे, मनकापुर से 09.36 बजे, गोंडा से 10.10 बजे सीतापुर कैंट से 13.40 बजे, शाहजहांपुर से 15.37 बजे, बरेली से 16.40 बजे, मुरादाबाद से 18.05 बजे, सहारनपुर से 20.40 बजे तथा जगाधरी से 21.12 बजे छूटकर 22.25 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 16 कोच तथा एसएलआर के दो कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे। |