Sr. No. | Messages -RailEnquiry Admin |
---|
Sr. No | Topics -RailEnquiry Admin | |
---|---|---|
901 | Indian Railways News / Diwali vacation demand cripples railway booking websiteon : Nov 10, 2012 - 20:00:07 PM |
|
MUMBAI: Lakhs of passengers trying to book tickets through the Indian Railway Catering and Tourism Corporations (IRCTC) website had a tough time on Thursday. The portal was unable to handle the excess demand due to the onset of Diwali vacations. Either the web page would not load or the passengers couldn't log in. In some cases, the process got aborted while searching for trains. |
||
902 | Indian Railways News / Brokers three times charges for train ticket, jam in delhion : Nov 10, 2012 - 21:00:06 PM |
|
दीवाली पर घर जाने वाले मुसाफिरों का दिवाला निकल रहा है और दलालों की चांदी कट रही है। हर बार की तरह इस बार भी यात्रियों के लिए रेलवे ने कोई इंतजाम नहीं किया है। बस उन्हें दलालों की दया के सहारे छोड़ दिया गया है। दूसरी ओर, दिवाली की खरीदारी और बाहर जाने वाले यात्रियों की वजह से पूरी दिल्ली जाम से जूझ रही है।टिकट के लिए इधर-उधर भटक रहे सुबोध झा को सपरिवार पटना जाना है और तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें कंफर्म टिकट नहीं पा रहा है। उन्होंने बताया कि वह कई दलालों के चक्कर काट चुके हैं लेकिन वे 355 रुपये के एक टिकट के बदले 1,500 रुपये की मांग कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ हाल दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा प्रिया का है। उसे अपनी तीन दोस्तों के साथ बिहार जाना है लेकिन उसे कंफर्म टिकट की बात तो दूर, वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पा रहा है। दलाल 400 रुपये के टिकट के लिए 1,200 रुपये की मांग कर रहे हैं। टिकट के लिए मारामारी और दलालों का खेल पिछले 10 दिनों से चल रहा है। ऐसे में उन्होंने अपने घर जाना ही कैंसल कर दिया। एक सप्ताह पहले यात्रा कर चुके राजेश बताते हैं कि उन्हें कानपुर के थर्ड एसी के 550 रुपये के टिकट के लिए 1,200 रुपये चुकाना पड़ा।सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-गुवाहाटी रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों के बर्थ दलालों की मर्जी के मुताबिक बिक रहे हैं। इसके लिए दिल्ली-एनसीआर में हजारों दलाल सक्रिय हैं। संवाददाता ने पड़ताल में पाया कि त्योहार पर चलने वाली विशेष ट्रेनों में भी यही हाल है। एक तो सामान्य यात्रियों को विशेष गाड़ियों के बारे में पता ही नहीं है और जिन्हें पता है उन्हें भी दलालों के शरण में ही जाना पड़ रहा है।रेलवे के एक अधिकारी बताते हैं कि यात्रियों की जरूरत के हिसाब से ट्रेनों की पर्याप्त संख्या न होने के कारण भी इस तरह की परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि त्योहार के मौसम में इस तरह की समस्या आम है। रेलवे ने दलालों की सक्रियता पर लगाम कसने के लिए ही अगले महीने से स्लीपर क्लास में भी यात्रियों के लिए पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है। इससे दलालों द्वारा फर्जी नाम से टिकट बुक कराने और उसे महंगे दामों पर बेचने पर लगाम लगेगी। |
||
903 | Indian Railways News / Rail coach factory in Rae Bareli commissionedon : Nov 11, 2012 - 15:01:04 PM |
|
A rail coach factory in Rae Bareli was inaugurated on Wednesday by Congress President Sonia Gandhi who flagged off the first set of 20-newly built coaches. The factory was commissioned a few weeks after the Congress got the railway ministry back after nearly 16 years. The portfolio last held by former ally Trinamool Congress before it pulled out of the UPA in September. |
||
904 | Indian Railways News / India Tourism: Northern Railway to run Tri-Weekly Deepawali Festival Special Train between CHANDIGARon : Nov 11, 2012 - 15:01:07 PM |
|
Northern Railway to run Tri-Weekly Deepawali Festival Special Train between CHANDIGARH- VARANASI |
||
905 | Indian Railways News / India Tourism: Northern Railway to run Tri-Weekly Deepawali Festival Special Train between CHANDIGARon : Nov 12, 2012 - 03:00:27 AM |
|
Northern Railway to run Tri-Weekly Deepawali Festival Special Train between CHANDIGARH- VARANASI |
Attachments -RailEnquiry Admin | ||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
|