Sr. No. | Messages -RailEnquiry Admin |
---|
Sr. No | Topics -RailEnquiry Admin | |
---|---|---|
286 | Indian Railways News / अधूरे मानसा रेल अंडरब्रिज पर आवाजाही शुरूon : Jul 23, 2012 - 06:19:48 AM |
|
बठिंडा : कछुआ चाल से बन रहे मानसा-तलवंडी साबो रेल अंडर ब्रिज के एक साइड को प्रशासन ने शनिवार से आवाजाही के लिए खोल दिया। इसके साथ ही रेल फाटक पर होने वाली परेशानी से वाहन चालकों को थोड़ी राहत मिल गई है। प्रशासन के अनुसार रेल अंडर ब्रिज का पूरा काम 31 अगस्त से पहले पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन वाहन चालकों को हो रही परेशानी को देखते हुए शनिवार से एक साइड को चालू कर दिया गया है। करीब 10 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले मानसा रेल अंडर ब्रिज का टेंडर आठ मार्च, 2011 को ही हो गया था, लेकिन सरकार व रेल प्रशासन के बीच सही तालमेल न होने की वजह से निर्माण कार्य पूरा होने में देरी हुई। अभी भी पीडब्ल्यूडी का दावा है कि उसने अपना काम पूरा कर लिया है, सिर्फ रेलवे के हिस्से का काम बचा हुआ है। शनिवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन आदेश गुप्ता ने दल-बल के साथ पहले रेल अंडर ब्रिज का जायजा लिया, इसके बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने का आदेश दिया। इसके साथ ही अंडर ब्रिज के एक साइड से आवाजाही शुरू हो गई। एक्सईएन आदेश गुप्ता के अनुसार बारिश के दिनों में पुल के अंदर जमा होने वाले पानी की निकासी को मोटर का प्रबंध किया गया है, ताकि कोई हादसा न हो। इसके अलावा लाइट का भी प्रबंध किया जा रहा है जो कि जल्द चालू हो जाएगा। उधर, डीसी रवि भगत के अनुसार एक साइड खोले जाने की योजना का कोई रस्मी उद्घाटन नहीं किया गया है, लेकिन प्ल का निर्माण कार्य पूरी तरह से 31 अगस्त तक पूरा कर दिया जाएगा। इस पुल के एक साइड से ही आवागमन शुरू कर दिए जाने के बाद से बठिंडा से तलवंडी साबो, सरदूलगढ़, मानसा, पटियाला, चंडीगढ़ आने व जाने वाले वाहनों को खासा फायदा हुआ। दिल्ली रेल ट्रैक पर स्थित होने की वजह से रेलगाड़ियों का भी आवागमन काफी है, जिसके कारण हमेशा रेल फाटक बंद रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। इतना ही नहीं, सुबह के समय माल गाड़ी के क्रास करने की वजह से कई बार बाहर से ड्यूटी पकड़ने के लिए आने वाले कर्मचारी अपने दफ्तर भी काफी देरी से पहुंचते हैं, जबकि कई बार एंबुलेंस भी रेलवे फाटक पर आकर फंस जाती है। इन्हीं सब कारणों को देखते हुए ही प्रशासन ने उक्त रेलवे ब्रिज के एक साइड से ही वाहनों का आवागमन शुरू करने का फैसला लिया है। बहरहाल, उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के निजी दिलचस्पी के कारण बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज का रस्मी उद्घाटन सितंबर माह में ही होने के आसार हैं। |
||
287 | Indian Railways News / Punjab: New rail link between Abohar, Fazilkaon : Jul 23, 2012 - 09:01:23 AM |
|
New Delhi: Flagging off a passenger train at Abohar station for Fazilka in Punjab, Minister of State for Railways K H Muniyappa on Monday said the new rail line would provide a direct connectivity between the two towns on the Indo-Pak border. |
||
288 | Indian Railways News / रेलकर्मियों ने किया जीएम का घेरावon : Jul 23, 2012 - 09:01:56 AM |
|
रायबरेली। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक बीके गुप्ता गुरुवार को मातहतों की टीम के साथ यहां पहुंचे। उनकी स्पेशल ट्रेन रुकने से पहले ही नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए जीएम का घेराव किया और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। बमुश्किल कुछ मिनट रुके जीएम को जनता ने भी समस्या बतानी चाही, लेकिन वे ट्रेन में बैठकर लखनऊ रवाना हो गए और जनता गाड़ी के पीछे दौड़ती रह गई। कुंभ मेला की तैयारियों के संबंध में प्रयाग से बैठक करके लौट रहे जीएम की स्पेशल ट्रेन यहां सुबह करीब 11 बजे पहुंची। उनके निरीक्षण का समय करीब 20 मिनट तय था, लेकिन उनकी गाड़ी महज 7-8 मिनट ही रुकी। उनके साथ लखनऊ मंडल के अफसरों का पूरा अमला था। इनमें प्रमुख रूप से मंडल रेल प्रबंधक जगदीप राय, सीनियर डीओएम विकास चौबे, सीनियर डीसीएम अश्विनी श्रीवास्तव, सीनियर डीएसटी एके सिंह आदि शामिल रहे। गाड़ी रुकने से पहले ही प्लेटफार्म नंबर एक पर नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। जैसे ही जीएम उतरे, उन्हें घेर लिया। लंबा-चौड़ा ज्ञापन सौंपा। निरीक्षण के लिए आगे बढ़े ही थे कि कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने रोक लिया। इसके बाद जीएम अपनी टीम के साथ यात्री प्रतीक्षालय से होते हुए बाहर आए और लटकते तारों को देखकर उन्हें ठीक कराने को कहा, फिर पूछताछ काउंटर होते हुए स्टेशन अधीक्षक कक्ष पहुंचे। स्थानीय अफसरों से एक मिनट की गुफ्तगू के बाद ट्रेन पर बैठने लगे। इस बीच कुछ अन्य यात्रियों और आसपास के नागरिकों ने अपनी समस्या बतानी चाही, लेकिन जीएम ने एक नहीं सुनी और गाड़ी पर बैठकर चल दिए। नागरिकों ने गाड़ी के पीछे दौड़ भी लगाई, लेकिन जीएम नहीं रुके। जीएम के आगमन को लेकर स्टेशन पर चाक-चौबंद व्यवस्था रही। उनके लौटने पर अफसरों ने राहत की सांस ली। डबल फाटक से दें रास्ता जीएम से मिलने के लिए उनकी ट्रेन के पीछे दौड़े हिसाम अहमद, अंजुम नकवी, राजू सोनकर, मो. जमील आदि ने जमकर नारेबाजी भी की। कहा कि डबल फाटक पर पुल बन जाने के बाद नीचे से रास्ते बिलकुल बंद कर दिया गया है। इसी रास्ते से होकर कब्रिस्तान जाना पड़ता है। आए दिन लोगों को काफी दिक्कत होती है। रास्ता खुलवाने की मांग करना चाह रहे थे। अफसरों की इस अनसुनी से सभी नाराज हैं। ज्ञापन में ये थीं मांगें नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने प्रदर्शन के बाद जीएम को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उसमें रेलवे अस्पताल के उच्चीकरण करने, रेलवे कालोनियों और सड़क की मरम्मत कराने, कर्मचारियों के लिए मनोरंजन सदन बनाने, सिग्नल विभाग के नए मुख्यालयों के लिए कार्यालय और आवास की सुविधा देने, संरक्षा कोटि की रिक्तियों को भरने आदि की मांग की गई। इस मौके पर शाखा मंत्री सुधीर तिवारी, एसपी सिंह, राजू श्रीवास्तव, गनेश श्रीवास्तव, देव कुमार, श्यामलाल, जावेद मसूद, डीडी शुक्ला, एलके शुक्ला आदि मौजूद रहे। |
||
289 | Indian Railways News / Camp tomorrowon : Jul 23, 2012 - 09:18:57 AM |
|
Nairuthya Railway Mazdoor Sangh has organised blood group check-up camp at different centres in the South Western Railway zone from 10.30 a.m. to 5 p.m. between July 23 and 25. The camps will be held at the sangh’s central office at Hubli and divisional offices of the sangh in Bangalore and Mysore, sangh general secretary M. Baburao said in a release. The camp is meant for the railway employees and their families. |
||
290 | Indian Railways News / : Rice seizedon : Jul 23, 2012 - 12:19:30 PM |
|
Coimbatore Railway Police have seized 400 kg rice meant for public distribution from the general compartment of Mangalore Express on Sunday morning. The police said that they seized the rice during a routine inspection. A hunt is for the person who attempted to smuggle the rice to Kerala |
Attachments -RailEnquiry Admin | ||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
|