अधूरे मानसा रेल अंडरब्रिज पर आवाजाही शुरू by eabhi200k on 23 July, 2012 - 06:19 AM | ||
---|---|---|
eabhi200k | अधूरे मानसा रेल अंडरब्रिज पर आवाजाही शुरू on 23 July, 2012 - 06:19 AM | |
बठिंडा : कछुआ चाल से बन रहे मानसा-तलवंडी साबो रेल अंडर ब्रिज के एक साइड को प्रशासन ने शनिवार से आवाजाही के लिए खोल दिया। इसके साथ ही रेल फाटक पर होने वाली परेशानी से वाहन चालकों को थोड़ी राहत मिल गई है। प्रशासन के अनुसार रेल अंडर ब्रिज का पूरा काम 31 अगस्त से पहले पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन वाहन चालकों को हो रही परेशानी को देखते हुए शनिवार से एक साइड को चालू कर दिया गया है। करीब 10 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले मानसा रेल अंडर ब्रिज का टेंडर आठ मार्च, 2011 को ही हो गया था, लेकिन सरकार व रेल प्रशासन के बीच सही तालमेल न होने की वजह से निर्माण कार्य पूरा होने में देरी हुई। अभी भी पीडब्ल्यूडी का दावा है कि उसने अपना काम पूरा कर लिया है, सिर्फ रेलवे के हिस्से का काम बचा हुआ है। शनिवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन आदेश गुप्ता ने दल-बल के साथ पहले रेल अंडर ब्रिज का जायजा लिया, इसके बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने का आदेश दिया। इसके साथ ही अंडर ब्रिज के एक साइड से आवाजाही शुरू हो गई। एक्सईएन आदेश गुप्ता के अनुसार बारिश के दिनों में पुल के अंदर जमा होने वाले पानी की निकासी को मोटर का प्रबंध किया गया है, ताकि कोई हादसा न हो। इसके अलावा लाइट का भी प्रबंध किया जा रहा है जो कि जल्द चालू हो जाएगा। उधर, डीसी रवि भगत के अनुसार एक साइड खोले जाने की योजना का कोई रस्मी उद्घाटन नहीं किया गया है, लेकिन प्ल का निर्माण कार्य पूरी तरह से 31 अगस्त तक पूरा कर दिया जाएगा। इस पुल के एक साइड से ही आवागमन शुरू कर दिए जाने के बाद से बठिंडा से तलवंडी साबो, सरदूलगढ़, मानसा, पटियाला, चंडीगढ़ आने व जाने वाले वाहनों को खासा फायदा हुआ। दिल्ली रेल ट्रैक पर स्थित होने की वजह से रेलगाड़ियों का भी आवागमन काफी है, जिसके कारण हमेशा रेल फाटक बंद रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। इतना ही नहीं, सुबह के समय माल गाड़ी के क्रास करने की वजह से कई बार बाहर से ड्यूटी पकड़ने के लिए आने वाले कर्मचारी अपने दफ्तर भी काफी देरी से पहुंचते हैं, जबकि कई बार एंबुलेंस भी रेलवे फाटक पर आकर फंस जाती है। इन्हीं सब कारणों को देखते हुए ही प्रशासन ने उक्त रेलवे ब्रिज के एक साइड से ही वाहनों का आवागमन शुरू करने का फैसला लिया है। बहरहाल, उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के निजी दिलचस्पी के कारण बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज का रस्मी उद्घाटन सितंबर माह में ही होने के आसार हैं। |