रेलकर्मियों ने किया जीएम का घेराव by eabhi200k on 23 July, 2012 - 09:01 AM | ||
---|---|---|
eabhi200k | रेलकर्मियों ने किया जीएम का घेराव on 23 July, 2012 - 09:01 AM | |
रायबरेली। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक बीके गुप्ता गुरुवार को मातहतों की टीम के साथ यहां पहुंचे। उनकी स्पेशल ट्रेन रुकने से पहले ही नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए जीएम का घेराव किया और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। बमुश्किल कुछ मिनट रुके जीएम को जनता ने भी समस्या बतानी चाही, लेकिन वे ट्रेन में बैठकर लखनऊ रवाना हो गए और जनता गाड़ी के पीछे दौड़ती रह गई। कुंभ मेला की तैयारियों के संबंध में प्रयाग से बैठक करके लौट रहे जीएम की स्पेशल ट्रेन यहां सुबह करीब 11 बजे पहुंची। उनके निरीक्षण का समय करीब 20 मिनट तय था, लेकिन उनकी गाड़ी महज 7-8 मिनट ही रुकी। उनके साथ लखनऊ मंडल के अफसरों का पूरा अमला था। इनमें प्रमुख रूप से मंडल रेल प्रबंधक जगदीप राय, सीनियर डीओएम विकास चौबे, सीनियर डीसीएम अश्विनी श्रीवास्तव, सीनियर डीएसटी एके सिंह आदि शामिल रहे। गाड़ी रुकने से पहले ही प्लेटफार्म नंबर एक पर नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। जैसे ही जीएम उतरे, उन्हें घेर लिया। लंबा-चौड़ा ज्ञापन सौंपा। निरीक्षण के लिए आगे बढ़े ही थे कि कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने रोक लिया। इसके बाद जीएम अपनी टीम के साथ यात्री प्रतीक्षालय से होते हुए बाहर आए और लटकते तारों को देखकर उन्हें ठीक कराने को कहा, फिर पूछताछ काउंटर होते हुए स्टेशन अधीक्षक कक्ष पहुंचे। स्थानीय अफसरों से एक मिनट की गुफ्तगू के बाद ट्रेन पर बैठने लगे। इस बीच कुछ अन्य यात्रियों और आसपास के नागरिकों ने अपनी समस्या बतानी चाही, लेकिन जीएम ने एक नहीं सुनी और गाड़ी पर बैठकर चल दिए। नागरिकों ने गाड़ी के पीछे दौड़ भी लगाई, लेकिन जीएम नहीं रुके। जीएम के आगमन को लेकर स्टेशन पर चाक-चौबंद व्यवस्था रही। उनके लौटने पर अफसरों ने राहत की सांस ली। डबल फाटक से दें रास्ता जीएम से मिलने के लिए उनकी ट्रेन के पीछे दौड़े हिसाम अहमद, अंजुम नकवी, राजू सोनकर, मो. जमील आदि ने जमकर नारेबाजी भी की। कहा कि डबल फाटक पर पुल बन जाने के बाद नीचे से रास्ते बिलकुल बंद कर दिया गया है। इसी रास्ते से होकर कब्रिस्तान जाना पड़ता है। आए दिन लोगों को काफी दिक्कत होती है। रास्ता खुलवाने की मांग करना चाह रहे थे। अफसरों की इस अनसुनी से सभी नाराज हैं। ज्ञापन में ये थीं मांगें नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने प्रदर्शन के बाद जीएम को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उसमें रेलवे अस्पताल के उच्चीकरण करने, रेलवे कालोनियों और सड़क की मरम्मत कराने, कर्मचारियों के लिए मनोरंजन सदन बनाने, सिग्नल विभाग के नए मुख्यालयों के लिए कार्यालय और आवास की सुविधा देने, संरक्षा कोटि की रिक्तियों को भरने आदि की मांग की गई। इस मौके पर शाखा मंत्री सुधीर तिवारी, एसपी सिंह, राजू श्रीवास्तव, गनेश श्रीवास्तव, देव कुमार, श्यामलाल, जावेद मसूद, डीडी शुक्ला, एलके शुक्ला आदि मौजूद रहे। |