RailEnquiry Admin | Kumbha Express to stop at Ara station on : September 25, 2018 - 12:23:14 PM |
For the convenience of rail passengers, Railways have decided to provide temporary stoppage to train number 12369/12370 Howrah – Haridwar - Howrah Kumbha Express that runs five days a week at Ara Station on an experimental basis with immediate effect for a period of 6 months as per the details –
From both the sides this train will halt for 2 minutes. |
RailEnquiry Admin | ये ट्रेनें 25 सितम्बर को निरस्त रहेंगी on : September 25, 2018 - 11:50:07 AM |
इन ट्रेनों को 25 सितंबर को निरस्त कर दिया गया है -
-HINDI- |
RailEnquiry Admin | These trains to remain cancel on September 25 on : September 25, 2018 - 11:46:21 AM |
These trains to remain cancel on September 25 -
|
RailEnquiry Admin | 25 सितम्बर को देर से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों की सूची on : September 25, 2018 - 11:28:02 AM |
निम्नलिखित निर्धारित ट्रेनें अपने समय से देर से प्रस्थान करेंगी। संशोधित समय का उल्लेख ट्रेनों के साथ किया गया है -
-HINDI- |
RailEnquiry Admin | These trains scheduled to run on September 25 will depart late on : September 25, 2018 - 11:22:07 AM |
Following trains to depart late from their scheduled departure time. The revised timings are mentioned along with the trains -
|
RailEnquiry Admin | कई छोटे स्टेशनों में भी अब एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की सुविधा on : September 24, 2018 - 14:02:18 PM |
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब एक्सप्रेस ट्रेनों के कई छोटे स्टेशनों में भी स्टॉपेज की सुविधा देने का निर्णय लिया है. तिल्दा स्टेशन में दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू किया गया जो अभी प्रायौगिक तौर पर है. रेलवे पहले इन स्टेशनों पर ठहराव देने के बाद की होने वाली कमाई का आंकलन करेगा जिसके बाद इन स्टेशनों को स्थाई ठहराव घोषित किया जाएगा.
-HINDI- |
RailEnquiry Admin | सिग्नल फेल होने की वजह से लखनऊ से कानपुर का रूट हुआ बाधित on : September 24, 2018 - 13:27:52 PM |
सोनिक रेलवे स्टेशन के आउटर केबिन पर होम सिग्नल फ़ैल हो जाने से रविवार सुबह ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा. साढ़े पांच घंटे में सिग्नल प्रणाली को सुचारू ढंग से दोबारा शुरू किया गया. सिग्नल की खराबी का असर कानपुर की ट्रेनों पर ज्यादा पड़ा. अंडर ग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त होने की वजह से ट्रेनों को रह रह कर सिग्नल मिलता रहा. सुबह दस बजे तक अजगैन और सौनिक के बमुश्किल रेल परिचालन हुआ. अजगैन के बाद लड़खड़ाते रेल परिचालन की सूचना स्टेशन मास्टर ने परिचालन कण्ट्रोल रूम को दी जिसके बाद उन्नाव स्टेशन अधीक्षक को सिग्नल में खराबी का आभास हुआ जिसके बाद सिग्नल को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया गया. |
RailEnquiry Admin | गंगा कावेरी एक्सप्रेस एक बार फिर हुई लुटेरों की शिकार on : September 24, 2018 - 13:17:14 PM |
जबलपुर-कटनी के बीच गंगा कावेरी एक्सप्रेस में एक बार फिर यात्रियों को चोरों का शिकार होना पड़ा. गाड़ी संख्या 12669 डाउन गंगा कावेरी एक्सप्रेस 23 सितम्बर रविवार की रात सवा नौ बजे कटनी की तरफ रवाना हुई थी जिसके बाद लूटपाट की घटना को 10.15 बजे से 10.40 बजे के बीच अंजाम दिया गया. बीच में ट्रेन जैसे ही रुकी, हथियारबंद बदमाशों ने स्लीपर कोच एस-4, एस-5, एस-7, एस-10 सहित अन्य डिब्बों में भी खिड़की से अंदर हाथ डालकर जेवर और पर्स खींचने का प्रयास किया. चीखपुकार सुनकर जब यात्री एक जगह इकठ्ठा होने लगे तो बदमाशों ने पथ्थर फेकना शुरू कर दिया जिसमे दो यात्रियों को चोट आयी है. |
RailEnquiry Admin | इंजन में खराबी, डेढ़ घंटे खड़ी रही राजधानी एक्सप्रेस on : September 24, 2018 - 12:39:36 PM |
मॉडल रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की आधी रात डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस इंजन में खराबी के कारण डेढ़ घंटे खड़ी रही. कण्ट्रोल रूम के निर्देश पर दूसरे इंजन से उसे रवाना किया गया. इससे छपरा - दुर्ग डाउन, शाहगंज - बलिया पैसेंजर प्रभावित हुई. यात्रियों ने हंगामा भी किया. |
RailEnquiry Admin | Non-Interlocking work at Rajkharswan Yard in Chakradharpur - Rajkharswan section; train services affected from September 24 to 27 on : September 24, 2018 - 12:15:49 PM |
Due to Non-Interlocking work at Rajkharswan Yard from September 24 to 27 between Chakradharpur - Rajkharswan section in Chakradharpur Division, the following train services will be affected -
|
General Discussion
|
|
PNR Predictions
|
|
Train Discussion
|
|
Feedback
|
Indian Railways News
|