कई छोटे स्टेशनों में भी अब एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की सुविधा by RailEnquiry Admin on 24 September, 2018 - 02:02 PM | ||
---|---|---|
![]() | कई छोटे स्टेशनों में भी अब एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की सुविधा on 24 September, 2018 - 02:02 PM | |
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब एक्सप्रेस ट्रेनों के कई छोटे स्टेशनों में भी स्टॉपेज की सुविधा देने का निर्णय लिया है. तिल्दा स्टेशन में दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू किया गया जो अभी प्रायौगिक तौर पर है. रेलवे पहले इन स्टेशनों पर ठहराव देने के बाद की होने वाली कमाई का आंकलन करेगा जिसके बाद इन स्टेशनों को स्थाई ठहराव घोषित किया जाएगा.
|