हमसफर में किराया सबसे ज्यादा पर समय साधारण ट्रेन से अधिक by RailEnquiry Admin on 09 April, 2018 - 04:08 PM | ||
---|---|---|
![]() | हमसफर में किराया सबसे ज्यादा पर समय साधारण ट्रेन से अधिक on 09 April, 2018 - 04:08 PM | |
जल्द ही कटिहार से दिल्ली के बीच हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने वाला है | परिचालन अभी शुरू भी नहीं हुआ है पर परिचालन पर सवाल जरुर खड़े हो गए हैं | सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि इस ट्रेन में साधारण ट्रेन से कहीं अधिक किराया लिया जाएगा परन्तु इस ट्रेन को सफर पूरा करने में साधारण ट्रेन से भी अधिक समय लग रहा है | इतना ही नहीं, हफ्ते में दो दिन चलने वाली ये ट्रेन उसी दिन चलायी जा रही है जिस दिन सहरसा से गरीबरथ चलती है | |