Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 09, 2018 - 16:08:51 PM


Title - हमसफर में किराया सबसे ज्यादा पर समय साधारण ट्रेन से अधिक
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 09, 2018 - 16:08:51 PM

जल्द ही कटिहार से दिल्ली के बीच हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने वाला है | परिचालन अभी शुरू भी नहीं हुआ है पर परिचालन पर सवाल जरुर खड़े हो गए हैं | सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि इस ट्रेन में साधारण ट्रेन से कहीं अधिक किराया लिया जाएगा परन्तु इस ट्रेन को सफर पूरा करने में साधारण ट्रेन से भी अधिक समय लग रहा है | इतना ही नहीं, हफ्ते में दो दिन चलने वाली ये ट्रेन उसी दिन चलायी जा रही है जिस दिन सहरसा से गरीबरथ चलती है |
हमसफर को सहरसा से दिल्ली पहुंचने के लिए 26 घंटे का समय लगेगा जबकि गरीबरथ 23 घंटे में ही पहुंच जाएगी | वहीँ पुरबिया एक्सप्रेस भी 24 घंटे बीस मिनट में दिल्ली पहुँच जाती है | 
हमसफर में तीसरे श्रेणी के एसी डिब्बे लगते हैं जिनका किराया 1705 रूपए है, जबकि गरीबरथ का किराया 980 रूपए और पुरबिया का 1390 रूपए है |

-HINDI-