रेलवे ट्रैक पर बिखरे मिले मतदाता फोटो पहचान-पत्र by nikhilndls on 04 September, 2013 - 02:56 PM | ||
---|---|---|
![]() | रेलवे ट्रैक पर बिखरे मिले मतदाता फोटो पहचान-पत्र on 04 September, 2013 - 02:56 PM | |
भारत निर्वाचन आयोग की योजनाओं को अधिकारी किस प्रकार से पलीता लगा रहे हैं, इसकी एक बानगी टटीरी रेलवे स्टेशन के पास देखने को मिली। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को जारी किए जाने वाले फोटो पहचान-पत्रों को किसी कर्मचारी ने मतदाताओं को वितरित न कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। एक छात्र ने पहचान पत्रों को उठाकर मतदाताओं तक पहुंचाया। |