| रेल मंत्री नहीं अब सुषमा स्वराज करेंगी मेमू ट्रेन की शुरुआत by RailXpert on 16 April, 2013 - 03:00 PM | ||
|---|---|---|
RailXpert | रेल मंत्री नहीं अब सुषमा स्वराज करेंगी मेमू ट्रेन की शुरुआत on 16 April, 2013 - 03:00 PM | |
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनाए गए नए ड्राइव इन प्लेटफार्म और बीना-भोपाल मेमू ट्रेन की शुरुआत रेल मंत्री पवन बंसल के स्थान पर अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज करेंगी। वहीं, हबीबगंज-इंदौर सुपरफास्ट एसी डबल डेकर ट्रेन फिलहाल नहीं चल सकेगी। इसे आगामी कुछ दिनों बाद कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की मंजूरी मिलने के बाद हरी झंडी मिल पाएगी। | ||