Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Apr 16, 2013 - 15:00:19 PM


Title - रेल मंत्री नहीं अब सुषमा स्वराज करेंगी मेमू ट्रेन की शुरुआत
Posted by : RailXpert on Apr 16, 2013 - 15:00:19 PM

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनाए गए नए ड्राइव इन प्लेटफार्म और बीना-भोपाल मेमू ट्रेन की शुरुआत रेल मंत्री पवन बंसल के स्थान पर अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज करेंगी। वहीं, हबीबगंज-इंदौर सुपरफास्ट एसी डबल डेकर ट्रेन फिलहाल नहीं चल सकेगी। इसे आगामी कुछ दिनों बाद कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की मंजूरी मिलने के बाद हरी झंडी मिल पाएगी।


बड़ौदा के शेड से मेमू ट्रेन का रैक मंगवाकर सुषमा स्वराज के हाथों हरी झंडी दिखवा दी जाएगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। डीआरएम राजीव चौधरी ने इस सिलसिले में सोमवार को दोपहर में फिर छठवें प्लेटफार्म पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी केके दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। अभी छठवें प्लेटफार्म के साथ मेमू ट्रेन की उद्घाटन सेवा के माध्यम से दो सौगातें भोपाल के निवासियों को एक साथ दे दी जाएंगी।


डबल डेकर में हो सकती है देरी: बताया जाता है कि कमिश्नर रेलवे सेफ्टी के यहां से डबल डेकर ट्रेन के ट्रॉयल के बाद गाड़ी चलाने की मंजूरी में दो-तीन दिन लग सकते हैं। इसलिए फिलहाल डबल डेकर के लिए राजधानी के लोगों को कुछ इंतजार करना पड़ सकता है।


टूटफूट से आई परेशानी: डबल डेकर ट्रेन की ट्रॉयल के दौरान हबीबगंज से इंदौर स्टेशन तक के प्लेटफार्म शेड टूटने का असर सीआरएस रिपोर्ट पर पड़ सकता है। इसलिए रेलवे प्रशासन डबल डेकर को चलाने से पहले अब तैयारियों पर जोर दे रहा है।