रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल की तीन बड़ी ट्रेनों का ट्रेवल टाइम 3 घंटे तक घटेगा by RailEnquiry Admin on 23 October, 2017 - 01:55 PM | ||
---|---|---|
![]() | रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल की तीन बड़ी ट्रेनों का ट्रेवल टाइम 3 घंटे तक घटेगा on 23 October, 2017 - 01:55 PM | |
बिलासपुर और रायपुर रेल मंडल की 3 मेल ट्रेनों को सुपरफास्ट किया जाएगा, जिनमें 40 घंटे में अमृतसर पहुंचने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी शामिल है l कुछ ही दिन पहले रेल मंत्रालय ने देशभर में चल रही 500 ऐसी ट्रेनों का ट्रेवल टाइम कम करने का निर्णय किया है जो अत्यंत धीमी गति से अपने गंतव्य पर यात्रियों को पहुंचाती थी l |