Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 23, 2017 - 13:55:47 PM


Title - रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल की तीन बड़ी ट्रेनों का ट्रेवल टाइम 3 घंटे तक घटेगा
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 23, 2017 - 13:55:47 PM

बिलासपुर और रायपुर रेल मंडल की 3 मेल ट्रेनों को सुपरफास्ट किया जाएगा, जिनमें 40 घंटे में अमृतसर पहुंचने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी शामिल है  l कुछ ही दिन पहले रेल मंत्रालय ने देशभर में चल रही 500 ऐसी ट्रेनों का ट्रेवल टाइम कम करने का निर्णय किया है जो अत्यंत धीमी गति से अपने गंतव्य पर यात्रियों को पहुंचाती थी l

 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के अलावा दुर्ग से चलने वाली 2 मेल ट्रेन अभी इस सूची में शामिल हैं l इन ट्रेनों की रफ्तार को 80 से बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया जाएगा l बिलासपुर से अमृतसर तक जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सबसे लंबी रूट की ट्रेन है जिसे भोपाल से होते हुए अमृतसर पहुंचने में 40 घंटे से भी अधिक का समय लग जाता है इस ट्रेन के बाद साउथ बिहार एक्सप्रेस का नंबर आता है जिसे 30 घंटा लगता है और उसके बाद सारनाथ एक्सप्रेस जो अपने गंतव्य पर पहुंचने में 24 घंटे का समय ले लेती हैl

 ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ट्रेने समय चाहे जितना भी ले परंतु यात्रियों की भीड़ इन ट्रेनों में हमेशा ही रहती है l वर्तमान में यह ट्रेन  अधिकतम गति 80 किमी प्रति घंटे से ही चलती हैं जिसे 100 किमी प्रति घंटा कर दिया जाएगा l रफ्तार बढ़ने के साथ ही आने वाले समय में इन ट्रेनों में एलएचबी डिब्बे भी लगाए जाएंगे जिससे यात्रियों की सुविधा और बढ़ जाएगी l बिलासपुर अमृतसर एक्सप्रेस 2012 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 85 स्टेशनों पर ठहराव लेती है  जबकि  दुर्ग से  छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस  45 स्टेशनों पर ठहराव लेती है और साउथ बिहार एक्सप्रेस 51 स्टेशनों पर ठहराव लेतीी हैl

-HINDI-