यात्रियों और रेलकर्मियों में झड़प हुई तोड़फोड़ by RailEnquiry Admin on 21 November, 2017 - 10:09 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | यात्रियों और रेलकर्मियों में झड़प हुई तोड़फोड़ on 21 November, 2017 - 10:09 PM | |
पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेल मार्ग के मोतीपुर स्टेशन पर सोमवार को ट्रेन की सही सूचना नहीं मिलने पर यात्रियों और रेलकर्मियों में झड़प हो गई l आक्रोशित यात्री स्टेशन मास्टर से उलझ गए l प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कुछ यात्रियों ने लात-घूसे भी चला दिए l इस दौरान कई कर्मियों को चोट भी लग गई l |