Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 21, 2017 - 22:09:29 PM


Title - यात्रियों और रेलकर्मियों में झड़प हुई तोड़फोड़
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 21, 2017 - 22:09:29 PM

पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेल मार्ग के मोतीपुर स्टेशन पर सोमवार को ट्रेन की सही सूचना नहीं मिलने पर यात्रियों और रेलकर्मियों में झड़प हो गई l आक्रोशित यात्री स्टेशन मास्टर से उलझ गए l प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कुछ यात्रियों ने लात-घूसे भी चला दिए l इस दौरान कई कर्मियों को चोट भी लग गई l

माहौल बिगड़ता देख स्टेशन मास्टर कार्य छोड़कर भाग निकले l करीब घंटा भर परिचालन बाधित होने से कई ट्रेनें जहां-तहां रुकी रही l स्टेशन पर इंतजार करने वाले यात्रियों ने हस्तक्षेप कर बीच बचाव किया तब जाकर मामला शांत हो सका l ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर भावेश कुमार सिंह ने 2 लोगों के खिलाफ मोतिहारी जेल पुलिस को मेमो देकर शिकायत की l कहा कि यात्री 5202 डाउन इंटरसिटी के बारे में पूछ रहे थे l सूचना देने में विलंब होने पर उग्र हो गए l इधर यात्रियों का कहना था कि स्टेशन मास्टर से इंटरसिटी के बारे में पूछताछ करने पहुंचे तो उन्होंने दुर्व्यवहार कर बाहर निकाल दिया l सूचना मिलने के बाद भी रेल पुलिस व RPF ने मामला जानने की कोशिश नहीं की l

-HINDI-