| महाप्रबंधक की सहूलियत के लिए बदला प्लेटफार्म by riteshexpert on 21 April, 2013 - 03:00 PM | ||
|---|---|---|
riteshexpert | महाप्रबंधक की सहूलियत के लिए बदला प्लेटफार्म on 21 April, 2013 - 03:00 PM | |
अंबाला [जासं]। रेल मंत्रालय मुसाफिरों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लाख दावे करे, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक की सहूलियत के लिए कालका से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का प्लेटफार्म ही बदल दिया गया। जबकि ऐन वक्त पर प्लेटफार्म न बदलने के सख्त आदेश हैं। | ||