Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on Apr 21, 2013 - 15:00:03 PM


Title - महाप्रबंधक की सहूलियत के लिए बदला प्लेटफार्म
Posted by : riteshexpert on Apr 21, 2013 - 15:00:03 PM

अंबाला [जासं]। रेल मंत्रालय मुसाफिरों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लाख दावे करे, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक की सहूलियत के लिए कालका से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का प्लेटफार्म ही बदल दिया गया। जबकि ऐन वक्त पर प्लेटफार्म न बदलने के सख्त आदेश हैं।
मालूम हो कि शुक्रवार को चंडीगढ़-लुधियाना लिंक का उद्घाटन रेल मंत्री पवन बंसल ने किया था। इस दौरान उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक वीके गुप्ता सहित अंबाला मंडल के अधिकारी भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, मोहाली से उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सहित कई ब्रांच के अधिकारियों को सड़क मार्ग से अंबाला पहुंचना था, जहां से दिल्ली के लिए 'महाप्रबंधक स्पेशल' ट्रेन रवाना होनी थी।
यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी। मोहाली में ही अधिकारी लेट हो गए, लेकिन स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर वन पर खड़ी रही। उधर, कालका से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का अंबाला पहुंचने का समय हो गया था, लेकिन प्लेटफार्म नंबर एक खाली नहीं था। ऐसे में अधिकारियों ने ऐन वक्त पर शताब्दी एक्सप्रेस का प्लेटफार्म ही बदल दिया। रोजाना प्लेटफार्म नंबर एक पर आने वाली शताब्दी को दो नंबर प्लेटफार्म पर लिया गया। इससे मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।