भागलपुर से सिंगल रैक की ट्रेन है एक दिन तक के विलंब से प्रस्थान कर रही हैं by RailEnquiry Admin on 06 November, 2017 - 11:07 AM | ||
---|---|---|
![]() | भागलपुर से सिंगल रैक की ट्रेन है एक दिन तक के विलंब से प्रस्थान कर रही हैं on 06 November, 2017 - 11:07 AM | |
ट्रेनें कोहरे का समय आने से पहले ही विलंब से चल रही है l इंटरसिटी हो एक्सप्रेस हो या हो सुपरफास्ट सभी घंटों विलंब से चल रही हैं l जिन ट्रेनों की रैक सिंगल है वह सभी ट्रेनें एक-एक दिन विलंब से खुल रही हैं l लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि घने कोहरे आने के पहले ही जब यह हाल है तो जब सर्दी बढ़ने के साथ कोहरा घना हो जाएगा तब क्या होगा l |