Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 06, 2017 - 11:07:36 AM


Title - भागलपुर से सिंगल रैक की ट्रेन है एक दिन तक के विलंब से प्रस्थान कर रही हैं
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 06, 2017 - 11:07:36 AM

ट्रेनें कोहरे का समय आने से पहले ही विलंब से चल रही है l इंटरसिटी हो एक्सप्रेस हो या हो सुपरफास्ट सभी घंटों विलंब से चल रही हैं l जिन ट्रेनों की रैक सिंगल है वह सभी ट्रेनें एक-एक दिन विलंब से खुल रही हैं l लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि घने कोहरे आने के पहले ही जब यह हाल है तो जब सर्दी बढ़ने के साथ कोहरा घना हो जाएगा तब क्या होगा l

भागलपुर रेलखंड पर सिंगल रैक के साथ चलने वाली लंबी दूरी ट्रेन है जैसे अमरनाथ एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, हावड़ा मुजफ्फरपुर स्पेशल और भागलपुर आनंद विहार स्पेशल ट्रेन अपने समय से काफी विलंब से प्रतिदिन प्रस्थान कर रही हैं l इनमें से कुछ ट्रेन तो 24 घंटे से भी अधिक विलंब से छूट रही है l इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों का ज्यादा समय इंतजार नहीं व्यतीत हो जा रहा है l इसके अलावा जिस ट्रेन में एक से अधिक रैक रहता है वह भी विलंब से चल रही है लेकिन अपेक्षाकृत कम विलंब से l रेलवे के स्थानीय अधिकारियों को ट्रेन के विलंब से चलने के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है l

-HINDI-