बर्निंग ट्रेन बनने से बची जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस by RailEnquiry Admin on 14 November, 2017 - 10:32 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | बर्निंग ट्रेन बनने से बची जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस on 14 November, 2017 - 10:32 AM | |
सफेदाबाद स्टेशन से गुजरते समय जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस कि पिछली बोगियों के पहियों से आग की लपटें निकलते दिखाई दी l स्टेशन मास्टर ने इस बात की सूचना ट्रेन पायलट को देखकर ट्रेन रुकवा दी l आग पर काबू पाने के बाद पहियों और ब्रेक की जांच कर ट्रेन को करीब 23 मिनट बाद रवाना किया जा सका l |