Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 14, 2017 - 10:32:22 AM


Title - बर्निंग ट्रेन बनने से बची जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 14, 2017 - 10:32:22 AM

सफेदाबाद स्टेशन से गुजरते समय जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस कि पिछली बोगियों के पहियों से आग की लपटें निकलते दिखाई दी l  स्टेशन मास्टर ने इस बात की सूचना ट्रेन पायलट को देखकर ट्रेन रुकवा दी l आग पर काबू पाने के बाद पहियों और ब्रेक की जांच कर ट्रेन को करीब 23 मिनट बाद रवाना किया जा सका l

सोमवार सुबह करीब 11:15 पर नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12524 डाउन को सफेदाबाद स्टेशन से पास दिया गया l स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ट्रेन के पीछे से दूसरी और तीसरी बोगी के पहियों और ब्रेक के बीच से तेज आग की लपटें निकलती दिखाई दी l संदेश मिलते ही लोको पायलट ने अविलंब ट्रेन को रोक दिया l यह नजारा देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई l अधिकांश यात्री बोगियों को छोड़कर ट्रैक पर इकट्ठा हो गए l स्टेशन मास्टर की सजगता से एक बड़े रेल हादसे को टाला जा सका l

-HINDI-