बरौनी से कोटा - जयपुर पैसेंजर में आरक्षण 30 अक्टूबर तक खुला by RailEnquiry Admin on 16 October, 2017 - 12:23 PM | ||
---|---|---|
![]() | बरौनी से कोटा - जयपुर पैसेंजर में आरक्षण 30 अक्टूबर तक खुला on 16 October, 2017 - 12:23 PM | |
रेलवे ने कोटा - जयपुर पैसेंजर ट्रेन में आरक्षण कराये जाने की तिथि 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है | इससे पहले 12अक्टूबर तक का ही आरक्षण खुला था | इस ट्रेन के पैसेंजर से एक्सप्रेस किये जाने का मामला अटका हुआ है और इसके चलते आरक्षण भी बंद के दिए गए हैं जिस कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है | |