Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 16, 2017 - 12:23:16 PM


Title - बरौनी से कोटा - जयपुर पैसेंजर में आरक्षण 30 अक्टूबर तक खुला
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 16, 2017 - 12:23:16 PM

रेलवे ने कोटा - जयपुर पैसेंजर ट्रेन में आरक्षण कराये जाने की तिथि 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है | इससे पहले 12अक्टूबर  तक का ही आरक्षण खुला था | इस ट्रेन के पैसेंजर से एक्सप्रेस किये जाने का मामला अटका हुआ है और इसके चलते आरक्षण भी बंद के दिए गए हैं जिस कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है | 
ये ट्रेन कोटा से रात ग्यारह बजकर पचास मिनट पर प्रतिदिन रवाना होती है और जयपुर सुबह पौने पांच बजे रेलवे स्टेशन पर पहुँच जाती है | इस पैसेंजर में एसी डिब्बे भी लगे हुए है जिसमे यात्री पहले से आरक्षण करा सकते हैं | रेलवे ने इस ट्रेन की गति गति बढ़ने का निर्णय लिया था जिसके बाद ये ट्रेन पैसेंजर से एक्सप्रेस हो जाती पर अभी तक इस पर कोई भी निर्णय नहीं हो सका है |

-HINDI-