पुराने नोट बदलने के लिए रेलवे कि शरण में लोगों को काटने पड़ रहे हैं चक्कर by RailEnquiry Admin on 17 November, 2016 - 05:44 PM | ||
---|---|---|
![]() | पुराने नोट बदलने के लिए रेलवे कि शरण में लोगों को काटने पड़ रहे हैं चक्कर on 17 November, 2016 - 05:44 PM | |
विमुदीरकरण के बाद जिन्होंने भी बैंक की बजाय रेलवे टिकेट काउंटर्स की शरण ली थी जिससे ज्यादा पैसे बदले जा सकें उन्हें अब टिकट निरस्त के बाद भी कई चक्कर काटने पड़ रहे हैं| परेशानी इसलिए पैदा हो गयी क्योंकि जिस समय इन लोगों ने टिकट कराये थे, उस समय तक रेलवे ने कोई भी मूल्य सीमा निर्धारित नहीं की थी की इतने तक के ऊपर के टिकट को टीडीआर द्वारा रिफंड किया जाएगा| |