दिल्ली के लिए तत्काल की 7000 सीटों सीटों पर उम्मीद by RailEnquiry Admin on 11 October, 2017 - 02:24 PM | ||
---|---|---|
![]() | दिल्ली के लिए तत्काल की 7000 सीटों सीटों पर उम्मीद on 11 October, 2017 - 02:24 PM | |
दीपावली बाद दिल्ली सहित कई शहरों को वापसी के लिए अब तत्काल कोटे की सात हजार सीटों की उम्मीद है. दिल्ली के लिए लखनऊ मेल,एसी एक्सप्रेस,गोमती एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस सहित नौ ट्रेनों में सबसे अधिक मांग होगी. जबकि मुंबई, भोपाल और जयपुर की ट्रेनों में भी तत्काल कोटे की दो हजार सीटों का सहारा है. वहीँ रेलवे नई दिल्ली के लिए एक स्पेशल ट्रेन चला सकता है. हालाँकि रेलवे बोर्ड में इस प्रस्ताव पर अभी निर्णय नहीं हो सका है. |