Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 11, 2017 - 14:24:25 PM


Title - दिल्ली के लिए तत्काल की 7000 सीटों सीटों पर उम्मीद
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 11, 2017 - 14:24:25 PM

दीपावली बाद दिल्ली सहित कई शहरों को वापसी के लिए अब तत्काल कोटे की सात हजार सीटों की उम्मीद है. दिल्ली के लिए लखनऊ मेल,एसी एक्सप्रेस,गोमती एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस सहित नौ ट्रेनों में सबसे अधिक मांग होगी. जबकि मुंबई, भोपाल और जयपुर की ट्रेनों में भी तत्काल कोटे की दो हजार सीटों का सहारा है. वहीँ रेलवे नई दिल्ली के लिए एक स्पेशल ट्रेन चला सकता है. हालाँकि रेलवे बोर्ड में इस प्रस्ताव पर अभी निर्णय नहीं हो सका है.
दीपावली बाद वापसी के लिए लखनऊ मेल सहित सभी नियमित ट्रेनों में लम्बी वेटिंग हो गयी है. दिल्ली के लिए करीब नौ हजार से अधिक यात्री वेटिंग लिस्ट में है. इसमें सबसे अधिक लगभग छह हजार यात्री स्लीपर क्लास के हैं. जबकि एसी थर्ड के 2300 और एसी सेकंड के छह सौ यात्री शामिल हैं. लखनऊ मेल की तत्काल कोटे की स्लीपर और एसी क्लास की चार सौ सीटों से यात्रियों को राहत मिल सकेगी. जबकि एसी एक्सप्रेस की भी लगभग 350 सीटों से यात्रियों का सफर आसान होगा. वहीँ शताब्दी एक्सप्रेस के अलावा एसी डबल डेकर का भी बुरा हाल है.
एसी डबल डेकर में 20 अक्टूबर की सुबह 608 सीटें खाली हैं. जबकि 22 अक्टूबर को 160 से अधिक वेटिंग को गयी है. जबकि 21 और 22 अक्टूबर को एसी थर्ड की वेटिंग 280 और 336 है. गोमती एक्सप्रेस में 22 अक्टूबर को वेटिंग 192 हो गयी है. लखनऊ मेल में 22 अक्टूबर को वेटिंग का आकड़ां 317 तक हो गया है. शताब्दी एक्सप्रेस की वेटिंग 334 तक पहुंच गयी हैं. मुंबई जाने के लिए पुष्पक एक्सप्रेस 21  को वेटिंग 130  है.

-HINDI-