ताल्गो से चलने में लग सकता है कुछ ज्यादा ही वक्त by RailEnquiry Admin on 10 October, 2016 - 07:42 PM | ||
---|---|---|
![]() | ताल्गो से चलने में लग सकता है कुछ ज्यादा ही वक्त on 10 October, 2016 - 07:42 PM | |
![]() ताल्गो ट्रेन में सफर करना अभी कुछ ज्यादा ही दूर दिख अहा है क्योंकि २००किमि की रफ़्तार पर सफर करने के लिए निवेश भी ३००० करोड़ रूपए का करना होगा| स्पेनिश कंपनी जिसने ताल्गो कोच भारतीय रेलवे को भेजे थे, चाहती है की भारत के लिए कोच बनाने से पहले भारीतय रेलवे और उनकी कंपनी के बीच कम से कम ३००० करोड़ रूपए का करार होना चाहिए| |