डीजी लाकर में अपलोड यात्रियों के आधार एवं ड्रायविंग लाईसेंस को रेलवे ID प्रूफ के रूप में स्वीकार कर रही है by RailEnquiry Admin on 20 July, 2018 - 11:49 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | डीजी लाकर में अपलोड यात्रियों के आधार एवं ड्रायविंग लाईसेंस को रेलवे ID प्रूफ के रूप में स्वीकार कर रही है on 20 July, 2018 - 11:49 AM | |
भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भी अपने यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार के डिजिटल लॉकर में अपलोड किये गए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार कर रही है | रेलवे ने यात्रियों के डिजी लॉकर में उपलब्ध ‘आधार कार्ड’ और ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की डिजिटल कॉपी को बतौर आइडी प्रूफ मान्यता दे रही है | इसके अनुसार ‘यदि यात्री अपने डीजी लॉकर अकाउंट में‘इश्यूड सेक्शन’ में अपलोड किये गए आधार या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाता है, तो इसे मान्य पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया जाएगा | . |