Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 20, 2018 - 11:49:24 AM


Title - डीजी लाकर में अपलोड यात्रियों के आधार एवं ड्रायविंग लाईसेंस को रेलवे ID प्रूफ के रूप में स्वीकार कर रही है
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 20, 2018 - 11:49:24 AM

भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भी अपने यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार के डिजिटल लॉकर में अपलोड किये गए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार कर रही है | रेलवे ने यात्रियों के डिजी लॉकर में उपलब्ध ‘आधार कार्ड’ और ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की डिजिटल कॉपी को बतौर आइडी प्रूफ मान्यता दे रही है | इसके अनुसार ‘यदि यात्री अपने डीजी लॉकर अकाउंट में‘इश्यूड सेक्शन’ में अपलोड किये गए आधार या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाता है, तो इसे मान्य पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया जाएगा | .
अनेक बार ऐसी विषम स्थिति उत्पन्न हो जाती है जब ओरिजनल ID कार्ड प्रूफ के रूप में दिखाने की जरूरत पड़ती है परन्तु दिखाने के लिए हमारे पास उस वक्त कुछ भी नहीं होता है | इसी विषम स्थिति से बचने के लिए यह सुविधा विशेष रूप से लाभदायक है | इस प्रकार किसी के पास यात्रा के वक्त किसी कारण से किसी प्रकार के ओरिजिनल ID कार्ड न होने की स्थिति में यात्री डीजी लॉकर में उपलब्ध ‘आधार कार्ड’ और ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की डिजिटल कॉपी को बतौर आइडी प्रूफ प्रस्तुत कर सकता है | आधार कार्ड’ और ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ को यात्रा के दौरान किसी भी व्यक्ति का कानूनी पहचान पत्र माना जाएगा । अगर कोई यात्री अपने डीजी लाकर खाते में लॉग-इन करके जारी दस्तावेज अनुभाग से आधार या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाता है तो इसे पहचान के वैध प्रमाण पत्र के रूप में माना जाएगा ।लेकिन यात्री द्वारा स्वयं के द्वारा कहीं सॉफ्ट फार्म में जैसे मोबाईल, मेल, लैपटाप आदी में अपलोड किए गए दस्तावेज को पहचान पत्र के रूप में दिखाता है तब ऐसी स्थिति में उसे वैध प्रमाण के रूप में नहीं माना जाएगा.
ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों को क्लाउड आधारित इस प्लेटफार्म पर अपने कुछ अति महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित करने की सुविधा दे रखी है । इसी को डिजी लॉकर कहा जाता है । डिजिटल लॉकर सरकार की तरफ से संचालित क्लॉउड स्टोरेज सेवा है, जहां लोग अपने निश्चित दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं । रेलवे ने अपने सभी जोनल प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर को औपचारिक संदेश के जरिये डिजि लॉकर से सत्यापित दोनों दस्तावेजों (आधार और ड्राइविंग लाइसेंस) को यात्रियों के मान्य पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया है |

-HINDI-