| डीआरएम ने कहा सॉरी, यात्री की मौत पर देते रहे सफाई by RailXpert on 03 July, 2013 - 09:00 PM | ||
|---|---|---|
RailXpert | डीआरएम ने कहा सॉरी, यात्री की मौत पर देते रहे सफाई on 03 July, 2013 - 09:00 PM | |
रायपुर रेल मंडल के प्रबंधक पीएस मिश्रा ने स्वीकार किया है कि सोमवार को मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस में यात्री संतोष दास की मौत का जिम्मेदार रेलवे है। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि घटना के लिए दोषी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। | ||