ट्रेनों में दूध वालों की दादागिरी by railgenie on 01 May, 2012 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
railgenie | ट्रेनों में दूध वालों की दादागिरी on 01 May, 2012 - 06:00 PM | |
रतलाम मीटर गेज की ट्रेनों के यात्रियों को दूध विक्रेताओं की मनमानी का शिकार भी होना पड़ रहा है। उनका ऐसा दबदबा है कि रेलवे अधिकारी भी ध्यान नहीं देते। रविवार को पीर झालर स्टेशन के पास दूध विक्रेताओं ने यात्री के साथ जगह को लेकर हुए विवाद पर मारपीट की। यात्रियों का कहना है दूध की टंकियों से रोज परेशानी होती है। आए दिन यात्रियों और दूध वालों का विवाद होता है। नियमों में कार्रवाई का प्रावधान होने के बाद भी रेल प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। रविवार शाम रतलाम-महू फास्ट पैसेंजर में देवास निवासी राहुल पाल रतलाम से इंदौर जा रहे थे। पीर झालर के पास दूध विक्रेताओं से उनका ट्रेन की चेन खींचकर कोच में टंकियां रखने को लेकर विवाद हो गया। दूध विक्रेता रोहित ने ट्रेन में मारपीट की। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों ने दूध विक्रेता को पकड़ा और यात्री की शिकायत इंदौर जीआरपी |