ट्रेन के निरस्तीकरण की सूचना के बाद 45 मिनट में आ गई ट्रेन by RailEnquiry Admin on 21 November, 2017 - 06:23 PM | ||
---|---|---|
![]() | ट्रेन के निरस्तीकरण की सूचना के बाद 45 मिनट में आ गई ट्रेन on 21 November, 2017 - 06:23 PM | |
वाराणसी कैंट स्टेशन पर डिस्प्ले बोर्ड सहित अनाउंसमेंट से सोमवार को पहले बरेली से वाराणसी आने वाली 14236 डाउन बरेली एक्सप्रेस के निरस्त किए जाने की सूचना दी गई l परंतु कुछ ही देर में ट्रेन प्लेटफार्म पर आ गई l सही सूचना ना मिल पाने से यात्रियों की खूब फजीहत हुई l वही ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है और ट्रेनें घंटों देरी से परिचालित हो रही हैं l |