Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 21, 2017 - 18:23:35 PM


Title - ट्रेन के निरस्तीकरण की सूचना के बाद 45 मिनट में आ गई ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 21, 2017 - 18:23:35 PM

वाराणसी कैंट स्टेशन पर डिस्प्ले बोर्ड सहित अनाउंसमेंट से सोमवार को पहले बरेली से वाराणसी आने वाली 14236 डाउन बरेली एक्सप्रेस के निरस्त किए जाने की सूचना दी गई l परंतु कुछ ही देर में ट्रेन प्लेटफार्म पर आ गई l सही सूचना ना मिल पाने से यात्रियों की खूब फजीहत हुई l वही ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है और ट्रेनें घंटों देरी से परिचालित हो रही हैं l

बरेली एक्सप्रेस की निरस्त हो जाने की सूचना मिलने के बाद करीब 45 मिनट की देरी से यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 6 पर आ गई l ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब यात्रियों को ट्रेनों की गलत सूचना दी गई हो l अक्सर यह देखने में आता है की गाड़ियों के बारे में दी गई सूचना को अचानक ही बदल दिया जाता है l

-HINDI-