टोकन कम क्यू मैनेजमेंट सिस्टम: अब कुर्सी पर बैठकर कटाएं रेलवे टिकट by railgenie on 04 September, 2013 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
![]() | टोकन कम क्यू मैनेजमेंट सिस्टम: अब कुर्सी पर बैठकर कटाएं रेलवे टिकट on 04 September, 2013 - 06:00 PM | |
रांची. अब रांची रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर टिकट के लिए लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रांची रेल मंडल एक सप्ताह में रांची स्टेशन बुकिंग सेंटर से टोकन कम क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत करने जा रही है। इसके लिए एक टोकन मशीन के साथ डिजिटल डिस्प्ले भी बुकिंग सेंटर पर इंस्टॉल कर दी गई है। इस सर्विस के शुरू होने के बाद यात्रियों को काफी सहुलियत होगी। टोकन लेने के बाद वो आराम से कुर्सी पर बैठकर अपने नंबर आने का इंतजार करते दिखेंगे। साथ ही समय की बचत भी होगी। |