जोर-शोर से शुरू हुआ स्टेशन का रिमाडलिंग by Mafia on 27 September, 2013 - 02:56 PM | ||
---|---|---|
Mafia | जोर-शोर से शुरू हुआ स्टेशन का रिमाडलिंग on 27 September, 2013 - 02:56 PM | |
पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के तहत नानइंटरलाकिंग का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। रेल लाइन बिछाने से लगायत सिग्नल को इंटरलाक करने में सैकड़ों रेलकर्मी जुटे हुए हैं। पश्चिमी छोर पर लगे उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) बीके सिंह की टीम रेल लाइनों को दुरुस्त करने में लगी है। वहीं मुख्य दूर संचार व सिग्नल इंजीनियर एचके अग्रवाल की निगरानी में 'रूट रिले रूम' में सिग्नलिंग का परीक्षण हो रहा है। रूम में सिग्नल रूट को जोड़ने के लिए 8 हजार रिले लगाए गए है। इन्हें जोड़ने के लिए 1 लाख वायर लगे हैं। अब रूट रिले रूम से ही गाड़ियां नियंत्रित की जाएंगी। वहीं, स्टेशन पर अभी से उदासी छाने लगी है। गुरुवार को बुकिंग काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ नहीं रही। हां, पूछताछ काउंटर पर गाड़ियों की जानकारी के लिए लोग जमे रहे। जगह-जगह प्रभावित रहने वाली गाड़ियों की सूची चस्पा कर दी गई है। |