Indian Railways News => Topic started by Mafia on Sep 27, 2013 - 14:56:13 PM


Title - जोर-शोर से शुरू हुआ स्टेशन का रिमाडलिंग
Posted by : Mafia on Sep 27, 2013 - 14:56:13 PM

पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के तहत नानइंटरलाकिंग का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। रेल लाइन बिछाने से लगायत सिग्नल को इंटरलाक करने में सैकड़ों रेलकर्मी जुटे हुए हैं। पश्चिमी छोर पर लगे उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) बीके सिंह की टीम रेल लाइनों को दुरुस्त करने में लगी है। वहीं मुख्य दूर संचार व सिग्नल इंजीनियर एचके अग्रवाल की निगरानी में 'रूट रिले रूम' में सिग्नलिंग का परीक्षण हो रहा है। रूम में सिग्नल रूट को जोड़ने के लिए 8 हजार रिले लगाए गए है। इन्हें जोड़ने के लिए 1 लाख वायर लगे हैं। अब रूट रिले रूम से ही गाड़ियां नियंत्रित की जाएंगी। वहीं, स्टेशन पर अभी से उदासी छाने लगी है। गुरुवार को बुकिंग काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ नहीं रही। हां, पूछताछ काउंटर पर गाड़ियों की जानकारी के लिए लोग जमे रहे। जगह-जगह प्रभावित रहने वाली गाड़ियों की सूची चस्पा कर दी गई है।
-------
आज प्रभावित रहने
वाली गाड़ियां
निरस्तीरकण : छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी 15105, गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी 15106, गोरखपुर-नौतनवां इंटरसिटी 15019 और नौतनवां-गोरखपुर इंटरसिटी 15020 गाड़ी निरस्त रहेंगी।
शार्ट टर्मिनेशन - अहमदाबाद से चलने वाली 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस बस्ती में टर्मिनेट हो जाएगी।
- आसनसोल से चलने वाली 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस सीवान में टर्मिनेट हो जाएगी।
- 55071 थावे-गोरखपुर सवारी गाड़ी कप्तानगंज में टर्मिनेट होगी।
- 55069 गोरखपुर-नौतनवां सवारी गाड़ी नकहा जंगल से चलाई जाएगी।
- 55070 नौतनवां-गोरखपुर सवारी गाड़ी नकहा जंगल तक ही चलेगी।
- 55029 मुजफ्फरपुर-गोरखपुर सवारी गाड़ी कैंट पर ही टर्मिनेट होगी।
- 55072 गोरखपुर-थावे सवारी गाड़ी कप्तानगंज से ही चलेगी।
- 55042 गोरखपुर-सोनपुर सवारी गाड़ी कैंट स्टेशन से चलाई जाएगी।
- 55150/55149 मंडुआडीह-गोरखपुर-मंडुआडीह सवारी गाड़ी में प्रथम व शयनयान श्रेणी के कोच नहीं लगेंगे।
-----
कल प्रभावित रहने
वाली गाड़ियां
निरस्तीरकण : छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी 15105, गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी 15106, गोरखपुर-नौतनवां इंटरसिटी 15019 और नौतनवां-गोरखपुर इंटरसिटी 15020 गाड़ी निरस्त रहेंगी।
- 55141/55142 गोरखपुर-नौतनवां-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन - 15103 गोरखपुर-मंडुआडीह इंटरसिटी गोरखपुर कैंट से चलेगी।
- 15104 मंडुआडीह-गोरखपुर इंटरसिटी गोरखपुर कैंट पर ही चलेगी।
- 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस सीवान से चलाई जाएगी।
- 55071 थावे-गोरखपुर सवारी गाड़ी कप्तानगंज में टर्मिनेट होगी।
- 55069 गोरखपुर-नौतनवां सवारी गाड़ी नकहा जंगल से चलाई जाएगी।
- 55070 नौतनवां-गोरखपुर सवारी गाड़ी नकहा जंगल तक ही चलेगी।
- 55029 मुजफ्फरपुर-गोरखपुर सवारी गाड़ी कैंट पर टर्मिनेट होगी।
- 55072 गोरखपुर-थावे सवारी गाड़ी कप्तानगंज से ही चलेगी।
- 55042 गोरखपुर-सोनपुर सवारी गाड़ी कैंट स्टेशन से चलाई जाएगी।
- 55028 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी सहजनवां में टर्मिनेट होगी।
- 55002 अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी सहजनवां में टर्मिनेट होगी।
- 55150/55149 मंडुआडीह-गोरखपुर-मंडुआडीह सवारी गाड़ी में प्रथम व शयनयान श्रेणी के कोच नहीं लगेंगे।
मार्ग परिवर्तन : 28 को अमृतसर से चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस लखनऊ-बाराबंकी-फैजाबाद-शाहगंज-मऊ-इंदारा-छपरा होकर चलेगी।
----------
हेल्पलाइन नंबर
- 0551 - 2200188
- 0551 - 2202618
- 0551 - 2201839
- 0551 - 2200941
लखनऊ कंट्रोल
- 0522 - 2288890
वाराणसी कंट्रोल
- 0542 - 2224742
- 0542 - 2226778
-----
हेल्पलाइन नंबर पर
बजती रहीं घंटियां
स्टेशन के यात्री मित्र कार्यालय के सामने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन काउंटर खोले गए हैं। गुरुवार को जारी किए गए 4 नंबरों पर दिन के 1 बजे के आसपास फोन की घंटी बज रही थी लेकिन कोई उठाने वाला नहीं था। जो रेलकर्मी टेबल पर बैठे थे वे भी कोई रुचि नहीं ले रहे थे। उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) के निर्देश पर भी कोई सुधि नहीं ले रहा था।
-----
थावे व कप्तानगंज की गाड़ी
के लिए परेशान रहे लोग
रेलवे स्टेशन पर थावे और कप्तानगंज की गाड़ी के लिए यात्री परेशान रहे। श्रीमती मंजू को थावे जाना था। वह पूछ रही थीं, ए बाबू थावे वाली गड़िया कहां मिली। कप्तानगंज भी चले जाते थे वहां से थावे के लिए साधन मिल जाता। वहीं राम उग्रह स्टेशन सिर्फ इसलिए पहुंचे थे कि उन्हें गाड़ियों की जानकारी मिल सके। दिनेश दास त्यागी देवरिया की तरफ जाने वाली गाड़ियों की जानकारी ले रहे थे। कप्तानगंज से रोजना गोरखपुर पढ़ाई करने आने वाले छात्र निरंजन त्रिपाठी का कहना था कि नानइंटरलाकिंग के दौरान अब गोरखपुर में ही रहकर पढ़ाई करनी पड़ेगी।