| जानिए, भारतीय रेल से जुड़े रोचक तथ्य by Mafia on 17 April, 2013 - 08:00 AM | ||
|---|---|---|
Mafia | जानिए, भारतीय रेल से जुड़े रोचक तथ्य on 17 April, 2013 - 08:00 AM | |
रेलवे सफर के 160 साल पूरे हो गए। आज जब देश में हाई स्पीड बुलेट ट्रेनों को चलाने की बात हो रही है, तब यह जानना काफी रोचक है कि कभी बैल भी ट्रेन को खींचा करते थे। आज 200 हॉर्स पावर के इंजन की जगह छह हजार हॉर्स पावर के इंजन ट्रेन को खींच रहे हैं। पहली ट्रेन जब चली थी, तो 400 यात्रियों ने इसका लुत्फ उठाया था। आज रोजाना ढाई करोड़ लोग ट्रेन से सफर करते हैं। मंगलवार को ट्रेन को दौड़ते हुए 160 साल पूरे हो गए। कभी छुक-छुक करते भाप के इंजन से शुरू हुआ रेलवे का सफर नॉन स्टॉप दुरंतो तक जा पहुंचा है। डबल डेकर ट्रेन भी ट्रैक पर उतर चुकी है। 1855 का ‘फेयरी क्वीन’ इंजन आज भी ट्रैक पर दौड़ रहा है। हरियाणा के रेवाड़ी में एक लोको शेड तैयार किया गया, जहां 10 से अधिक भाप इंजन को संजो कर रखे गए हैं। | ||