जम्मू के लिए ट्रेन की मांग पूरी, पर अधूरी by puneetmafia on 03 October, 2013 - 02:59 PM | ||
---|---|---|
puneetmafia | जम्मू के लिए ट्रेन की मांग पूरी, पर अधूरी on 03 October, 2013 - 02:59 PM | |
मोगा वासियों की पिछले लंबे समय से लटकती मोगा से सीधी जम्मू के लिए ट्रेन की मांग तो रेलवे विभाग ने पूरी कर दी है, लेकिन वह भी अभी अधूरी है। गौरतलब है कि रेलवे की ओर से बुधवार से नवरात्र के उपलक्ष्य में गंगानगर से जम्मू तवी तक के लिए विशेष ट्रेन वाया मोगा चलाई जा रही है। यह नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। मोगा वासियों ने ट्रेन को निरंतर जारी रखने की मांग की है। |