| कैंट स्टेशन पर स्वचालित टिकट मशीन शीघ्र by railgenie on 07 September, 2013 - 08:56 PM | ||
|---|---|---|
railgenie | कैंट स्टेशन पर स्वचालित टिकट मशीन शीघ्र on 07 September, 2013 - 08:56 PM | |
जागरण संवाददाता, वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर दिनों-दिन यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखकर शीघ्र ही स्वचालित टिकट मशीन लगाई जाएगी। उसमें रुपये डालिए और स्टेशन का नंबर दबाते ही टिकट आपके हाथ में होगा। इससे बुकिंग काउंटरों पर लगने वाली लंबी कतारें सिमट जाएंगी। | ||