Indian Railways News => Topic started by railgenie on Sep 07, 2013 - 20:56:52 PM


Title - कैंट स्टेशन पर स्वचालित टिकट मशीन शीघ्र
Posted by : railgenie on Sep 07, 2013 - 20:56:52 PM

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर दिनों-दिन यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखकर शीघ्र ही स्वचालित टिकट मशीन लगाई जाएगी। उसमें रुपये डालिए और स्टेशन का नंबर दबाते ही टिकट आपके हाथ में होगा। इससे बुकिंग काउंटरों पर लगने वाली लंबी कतारें सिमट जाएंगी।

कैंट स्टेशन पर गुरुवार को निरीक्षण करने के बाद लखनऊ मंडल के एडीआरएम आरके लाल व सीनियर डीसीएम अश्विनी श्रीवास्तव ने समाचार-पत्र प्रतिनिधियों से अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी। बताया, परीक्षण के तौर पर सबसे पहले स्वचालित टिकट मशीन वाराणसी व लखनऊ में लगाई जाएंगी। दोनों अधिकारी यात्री सुविधाओं की जांच करने लखनऊ से यहां आए थे।

सफाई व्यवस्था में सुधार का दावा

सफाई व्यवस्था के सवाल पर श्री लाल ने कहा कि सुधार की प्रक्रिया जारी है। नई एजेंसी ने पहले की अपेक्षा सफाई कार्य में तेजी दिखा रही है। प्लेटफार्मो पर पट्टियां लगाने का काम चल रहा है। प्रतीक्षालय व विश्रामालय के फर्नीचर बदल दिए गए हैं। बुकिंग हाल में कुर्सियां लगाने की भी प्रक्रिया चल रही है। यात्रियों को चेंज रुपये उपलब्ध कराने के लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया से बात चल रही है।

खानपान की नई व्यवस्था

सीनियर डीसीएम अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया की प्लेटफार्म नंबर पांच व नौ पर फूड प्लाजा और भोजनालय के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उम्मीद है कि दो माह के अंदर स्टेशन पर खानपान की नई व्यवस्था हो जाएगी।

निरीक्षण में मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज सक्सेना, स्टेशन प्रबंधक एके पांडेय, एईएन रमेश सोलंकी, एएमई राजेश कुमार, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक कमलेश्वर सिंह आदि शामिल थे।