कानपुर सेंट्रल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन बंद होने से लोग परेशान by RailEnquiry Admin on 06 February, 2017 - 12:54 PM | ||
---|---|---|
![]() | कानपुर सेंट्रल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन बंद होने से लोग परेशान on 06 February, 2017 - 12:54 PM | |
शाहजहांपुर से सीतापुर वाया बालामऊ होते हुए कानपुर सेंट्रल जानेवाली पैसेंजर ट्रेन का संचालन रेलवे ने बंद कर दिया था| 54325 और 54326 पैसेंजर ट्रेन के ना चलने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| इस ट्रेन से कानपुर से सामान लाने वाले दुकानदार और श्रद्धालुओं की संख्या बहुतायत में सफर करती है परन्तु इसके ना चलने से लोगों को मजबूरन सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ रही है| |