कागजों में दौड़ रही मेट्रो पर महंगाई की मार by greatindian on 19 July, 2012 - 08:18 AM | ||
---|---|---|
greatindian | कागजों में दौड़ रही मेट्रो पर महंगाई की मार on 19 July, 2012 - 08:18 AM | |
अभी तो मेट्रो ने जमीन पर पहला कदम भी नहीं रखा और कागजों में ही इसके प्रोजेक्ट की लागत 60 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है। 2008 में 6600 करोड़ रुपये से शुरू हुआ लुधियाना मेट्रो प्रोजेक्ट 2012 में 10300 करोड़ रुपये का हो गया है। कागजों में दौड़ रही मेट्रो दिन-ब-दिन महंगी होती जा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर बैठकों के अलावा इसमें कुछ नहीं हो रहा है।पहले पंजाब की कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद मेट्रो को दिल्ली के शहरी विकास मंत्रालय की फाइलों में दौड़ना है। फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर 23 जुलाई को एक बैठक बुलाई गई है। इसमें मेट्रो पर विचार-विमर्श किया जाएगा। डीपीआर के अनुसार बढ़ती महंगाई के कारण अगले पांच सालों में प्रोजेक्ट की लागत सौ फीसदी बढ़ सकती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2008 में जो मेट्रो 6600 करोड़ रुपये में महानगर में दौड़ सकती थी, उसके लिए 2017 तक 13000 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। |